Melbourne Test: भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न टेस्ट में खेलना है। ये मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम को अपना सौ प्रतिशत देना होगा तभी टीम सीरीज में वापसी कर पाएगी। मेलबर्न टेस्ट में अगर टीम के ये खिलाड़ी बल्ले से रन नहीं बनाते हैं तो उनके पास संन्यास अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होगा।
Melbourne Test के बाद संन्यास ले हैं सकते
अगर रोहित का बल्ला मेलबर्न टेस्ट में नहीं चला तो रोहित इस मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वैसे भी रोहित के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ ही रहे हैं और रोहित अपनी उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां से उनके पास संन्यास ही आखिरी विकल्प बचता है। रोहित नेअपने करियर में काफी यादगार पारियां खेली हैं। रोहित इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज नहीं बल्कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
पिछली 10 पारियों से रहे फ्लॉप
भारतीय टीम कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछली काफी पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं। रोहित के फैंस को उनके शतक का इंतजार है लेकिन अफसोस वह लगातार निराश हो रहे हैं। अपने खराब फॉर्म के चलते रोहित को ट्रोल भी किया जा रहा है। रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियों मे महज 10.8 की औसत से 118 रन बनाए हैं।
इस सीरीज में रोहित का प्रदर्शन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। रोहित ने सीरीज के लिए टीम को दूसरे टेस्ट से जॉइन किया है। रोहित ने इस सीरीज में 2 मैच खेले हैं एक एडिलेड में और दूसरा ब्रिस्बेन में इन 2 मैच में रोहित ने 3 पारियों मे बल्लेबाजी की है जिसमें उन्हें केवल 19 रन बनाए हैं जोकि बहुत ही शर्मनाक है। रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी के लिए उनका ऐसा प्रदर्शन विचारनीय है।
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी चोट के चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर, ये 2 युवा खिलाड़ी दोनों को को करेंगे रिप्लेस