Champions Trophy

Champions Trophy: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है जिसके लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली हैं।

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि यह टूर्नामेंट से ठीक पहले खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज में अपनी जान लगा देंगी। लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला तो कोच गौतम गंभीर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इस खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड सीरीज है आखिरी मौका

Shubman Gill

भारत और इंग्लैंड को वनडे सीरीज के लिए 6 फरवरी से भिड़ना है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि शुभमन गिल उस सीरीज का हिस्सा होंगे। यह उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जगह बनाने का आखिरी मौका भी हो सकता है। गिल का बल्ला अगर इस सीरीज में भी खामोश रहा तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनका जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। बता दें पिछले कुछ समय से गिल लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं। अगर ऐसा कुछ भी होता है कि गिल के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं तो कोच गौतम गंभीर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सकते हैं।

BGT में गिल का प्रदर्शन

हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत को उस सीरीज में 1-3 से मात मिली थी। सीरीज में  भारत के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया था। उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा।

बता दें गिल ने इस सीरीज की 5 पारियों में बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने केवल 93 रन ही बना सकते थे। कप्तान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी मैच में खुद को ड्रॉप कर गिल को टीम में शामिल किया था , लेकिन गिल उस मैच में केवल 20 और 13 रन बना कर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें: 155kmph से गेंदबाजी करने वाले 3 युवा भारतीय तेज गेंदबाज, जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हो सकता चयन