If this player's bat does not work in the New Zealand series, he will be out forever and will never wear Team India's jersey again.

टीम इंडिया (Team India): बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है।

सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें बेंगलरू पहुंच गई हैं और जमकर अभ्यास कर रहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इस सीरीज में खराब प्रदर्शन उस खिलाड़ी को हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर कर सकता है।

Team India के इस खिलाड़ी के लिए आखिरी मौका!

न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं चला इस खिलाड़ी का बल्ला, तो हमेशा के लिए हो जायेगा बाहर, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी 1

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव नहीं किया गया है। क्योंकि, जिन खिलाड़ियों को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। उन्हें ही दोबारा टीम में जगह मिली है। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है।

क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल 4 पारियों में महज 1 पारी में ही रन बना पाए थे। जबकि बाकी की 3 इनिंग में उनका बल्ला खामोश रहा था। जिसके चलते अब केएल राहुल को टीम में जगह बनाए रखने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुछ बड़ी पारी खेलनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से किए जा सकते हैं बाहर

अगर केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होते हैं तो उन्हें अगली टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। टीम इंडिया को अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस लिए केएल राहुल के लिए न्यूजीलैंड सीरीज आखिरी मौका हो सकता है। अगर राहुल इस सीरीज में बी भी फ्लॉप होते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में युवा खिलाडी सरफराज खान को मौका मिल सकता है।

कुछ खास नहीं रहा है टेस्ट करियर

टीम इंडिया के 32 वर्षीय बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि, वनडे और टी20 फॉर्मेट में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन टेस्ट करियर में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, राहुल ने अबतक 52 टेस्ट मैचों की 89 पारियों में 8 शतक की मदद से 2969 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने वनडे में 49 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. 28 चौके, 8 छक्के, वनडे को टी20 समझ बैठे ट्रेविस हेड, महज इतनी गेंदों पर ठोक डाला 230 रन का दोहरा शतक