भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार ओडीआई क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है। लेकिन कुछ महीनों से इन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर रखा जा रहा है। शुभमन गिल के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने आईपीएल 2025 में बेहतरीन खेल नहीं दिखाया तो इन्हें एशिया कप 2025 में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इनकी जगह पर एक दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं कि, आखिरकार शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
एशिया कप से बाहर होंगे Shubman Gill!
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी मर्तबा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था। इसके बाद से ही इन्हें लगातार बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) पावरप्ले में बल्लेबाजी के दौरान आक्रमक बल्लेबाजी करने में फेल हो जाते हैं और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर आईपीएल 2025 में ये बेहतरीन खेल नहीं दिखाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकता है Shubman Gill को रिप्लेस
अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के स्क्वाड में मौका नहीं दिया जाता है तो फिर इनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है। गायकवाड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग का भी विकल्प मैनेजमेंट को देंगे। लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए इन्हें आईपीएल 2025 में शानदार खेल दिखाना होगा। अन्यथा ये टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।
इस प्रकार के हैं गायकवाड़ के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 23 मैचों की 20 पारियों में 39.56 की बेहतरीन औसत और 143.53 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से पहले बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, तो इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी