Team India: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) कई खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि अगर वह इस सीजन फ्लॉप होते हैं तो वह हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिए जाएंगे।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत के एक ऐसे ही सीनियर खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चलना बहुत जरूरी है। वरना उसे न चाहते हुए भी संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा।
इस खिलाड़ी को दिखाना होगा अपने बल्ले का दम
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईपीएल 2025 काफी ज्यादा अहम होने वाला है। चूंकि लास्ट कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और अगर वह आईपीएल में भी फ्लॉप रहते हैं। तो उन्हें उसके बाद होने जा रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्हें संन्यास लेना पड़ेगा।
आईपीएल के बाद होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
बता दें कि आईपीएल 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड रवाना होना है, जहां उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। वहीं इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से होगा। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम का ऐलान मिड आईपीएल ही कर सकती है। ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा इसमें खेलते दिखाई देंगे या नहीं।
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
हिटमैन रोहित ने अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसकी 532 पारियों में उनके बल्ले से 19700 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 108 अर्धशतक भी जड़े हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका औसत 42.18 ओर स्ट्राइक रेट 87.26 का रहा है। मालूम हो कि हिटमैन ने वनडे में 11168, टेस्ट में 4301 और टी20 में 4231 रन बनाए हैं।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 257 मैचों की 252 पारियों में 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 43 अर्धशतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ें: जायसवाल उपकप्तान, हार्दिक जैसे 2 खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार