Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘अगर वो दोनों ना होते तो ..’, अंत तक डटे रहे कोहली, लेकिन पाटीदार ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

'If those two were not there then..', Kohli stood firm till the end, but Rajat Patidar gave the credit of victory to these 2 players

Rajat Patidar: कितना अच्छा लगेगा ना, जब आप पहली बार बड़ी लीग में एक बेहतरीन टीम की कप्तानी कर रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में आपकी टीम को जीत मिल जाए। ऐसा ही कुछ रजत पाटीदार महसूस कर रहे होंगे, और करें भी क्यों ना? जिस टीम में विराट कोहली जैसा महान लीडर हो और उसे टीम को एक युवा खिलाड़ी नेतृत्व कर रहा हो और टीम जीत जाए।

इससे बड़ी ख़ुशी की बात क्या हो सकती है। बता दें कि KKR vs RCB के बीच IPL 2025 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे RCB ने 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने क्या कहा हैं? आइये इसपर नजर डालते हैं।

दबाव में थे Rajat Patidar

KKR से मैच जीतने के बाद रजत पाटीदार से जब ये सवाल किया गया कि क्या उनपर इस मैच का दबाव था क्योंकि पहली बार वो IPL में कप्तानी कर रहे थे। पाटीदार ने सब सच ही बोला। उन्होंने कहा कि उनपर दबाव था लेकिन उनके लिए अच्छा दिन रहा। अगर टीम ऐसे ही जीतती रही, तो हर दिन अच्छा रहेगा।

Rajat Patidar ने क्रुणाल और सुयश की तारीफ की

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की तारीफ की। पाटीदार कहते हैं कि मेरे लिए सबकुछ साफ था, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी अगर सुयश रन देता, क्योंकि वह हमारा मुख्य विकेट लेने वाला गेंदबाज था, इसलिए मैंने उसे सपोर्ट किया। पूरा श्रेय दोनों गेंदबाजों को जाता है, 13 ओवर के बाद उन्होंने हिम्मत और साहस दिखाया। विकेट लेने की मानसिकता वाकई कमाल की थी।

कोहली की तारीफ, तो राणा पर क्या बोले Rajat Patidar

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर पाटीदार ने कहा कि जब कोहली जैसा खिलाड़ी टीम में होता है, तो ये एक सीखने वाली चीज होती है। वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं।

वहीं, KKR के खिलाड़ी हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शॉट खेला था। इसपर उन्होंने कहा कि ये सोचा हुआ शॉट था। वो कवर के ऊपर से खेलने जा रहे थे लेकिन गेंद अंदर आई और शॉट अपने आप वहीं चला गया।

Also Read: अपने होम ग्राउंड पर KKR ने कटाई नाक, इन बेवकूफियों के चलते रहाणे की टीम को मिली शर्मनाक हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!