Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर विवाद चल रहा है। रोहित शर्मा की खराब कप्तानी और बल्लेबाजी के बाद उन्हें टेस्ट की कप्तानी से हटाने की बात चल रही है उनकी कप्तानी में टीम लगातार टेस्ट मैच हार रही है। रोहित की कप्तानी में पिछले 6 मैचों में भारत को 5 में हार मिली और 1 मैच ड्रॉ था।

जिसके बाद से रिपोर्ट्स आ रही है कि शायद विराट को कुछ टेस्ट के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। तो अगर विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बनते हैं तो वह टीम से बाहर चल रहे इन 3 खिलाड़ियों की वापसी करा सकती है। इन खिलाड़ियों के वापस आते ही टीम की तस्वीर  बदल सकती है। उनकी बल्लेबाजी ने पहले भी भारत को कई मैच और सीरीज में जीत दिलाई है।

चेतेश्वर पुजार

Cheteshwar Pujara

टेस्ट फॉर्मेट में भारत की मौजूदा फॉर्म बहुत ही शर्मनाक है। टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ BGT सीरीज खेल रही है जिसमें भारत की बल्लेबाजी बहुत ही निचले स्तर के नजर आ रही है। जिसके बाद रोहित शर्मा के कप्तानी पद से हटाने की बात चल रही है। उनकी जगह टीम में विराट को दोबार टेस्ट कप्तान बनाने की खबर आ रही है।

अगर विराट कोहली कप्तान बनते हैं तो वह 18 महीने से बाहर चल रहे स्टार टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को टीम में वापस करा सकते हैं। बता दें पुजारा टेस्ट के स्टार बल्लेबाज हैं उन्होंने कई बार टीम को अपने दम पर जीताया है। पुजारा आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट खेलते दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 103 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 206 का रहा है।

अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में दूसरा नाम अजिंक्य रहाणे का है। अगर विराट कप्तान बनते हैं तो वह पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे की भी टेस्ट टीम में वापसी करा सकते हैं। 36 साल के रहाणे ने अपने अकेले के दम पर टीम को कई बार जीताया है। उन्होंने कई बार टीम को संकटमोचन बनकर मुश्किलों से उबारा है।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। मौजूदा सीरीज में टीम को रहाणे और पुजारा की कमी महसूस हो रही है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 12 मैच खेले हैं जिनमें 42.09 की औसत से 884 रन बनाए हैं।

उमेश यादव

पिछले डेढ़ साल से बाहर चल रहे टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव की टीम में वापसी के आसार दिख रहे हैं। अगर विराट को हाथों टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी जाती है तो वह उमेश को भी बैक करेंगे। तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज धराशाही हो जाते थे। लेकिन फिर भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।

BGT सीरीज में बुमराह एक छोर से टीम को संभाले हुए हैं उनका साथ देने को कोई दूसरा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है अगर उमेश टीम में शामिल होते हैं, तो बुमराह को थोड़ी राहत हो सकती है। उमेश ने अपने क्रिकेट करियर में 57 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3.51 की इकॉनमी से 170 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: अगर सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, तो रोहित-कोहली नहीं, अनिल कुंबले की तरह गंभीर की हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी