Virat Kohli IPL Team: आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, इस बार चर्चा का विषय RCB के मालिकाना हक में बदलाव की संभावना है, जिसके बारे में लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं।
दरअसल, चर्चा है कि आरसीबी (RCB) के मालिकाना हक रखने वाली वाली कंपनी डियाजियो फ्रेंचाइजी को बेच सकती है। इसी वजह से सभी की नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर टिकी हुई हैं। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि कंपनी पूरा स्टेक बेचेगी या कुछ हिस्सा।
RCB को खरीदने की रेस में आदर पूनावाला सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक माना जाता है। इस टीम ने जब एक भी बार आईपीएल नहीं जीता था, फिर भी फैंस और ब्रांड के बीच काफी लोकप्रिय थी। वहीं इस साल जब आरसीबी चैंपियन बन गई तो उसकी वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई। आरसीबी (RCB) को खरीदने की रेस में वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला सबसे आगे माने जा रहे हैं।
इसकी बड़ी वजह है कि हाल ही में आदर पूनावाला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर ट्वीट किया था और सही वैल्यूएशन के मामले में आरसीबी (RCB) को एक अच्छी टीम बताया था। उनका ये ट्वीट काफी चर्चा में भी है। माना जा रहा है कि बेंगलुरु की टीम 17 हजार करोड़ में बिक सकती है, जो कि लीग इतिहास का सबसे बड़ा सौदा होगा।
At the right valuation, @RCBTweets is a great team…
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) October 1, 2025
विराट कोहली की वजह से RCB का क्रेज है बहुत ही ज्यादा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए फैंस की दीवानगी काफी ज्यादा है। जैसा कि हमने बताया कि जब टीम आईपीएल चैंपियन भी नहीं बनी थी, तब भी फैंस के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। इसकी बड़ी वजह भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की मौजूदगी है। कोहली इस फ्रेंचाइजी से पहले ही सीजन से जुड़े हुए हैं और जैसे-जैसे क्रिकेट जगत में उनका कद बढ़ा, वैसे-वैसे आरसीबी की भी लोकप्रियता बढ़ती चली गई।
विराट कोहली ने 2008 के सीजन में आरसीबी (RCB) को ज्वाइन किया था और तब से इसका अहम हिस्सा बने हुए हैं। कोहली ने इस टीम की कई सीजन तक कप्तानी भी की लेकिन पिछले कुछ सीजन से सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेल रहे हैं। कोहली के कारण आरसीबी हमेशा ही फैंस के बीच में चर्चा का विषय रहती है।
RCB के बिकने पर विराट कोहली बदलेंगे टीम?
आरसीबी के बिकने की ख़बरों के बीच फैंस के मन में सवाल है कि क्या विराट कोहली इस टीम का साथ जोड़कर किसी नई टीम में शामिल हो जाएंगे। तो हम आपको बता दें कि इसकी संभावना बहुत ही कम लगती है। मालिकाना हक में बदलाव होने के बावजूद फ्रेंचाइजी बेंगलुरु की ही रहेगी। ऐसे में विराट शायद ही इसे छोड़कर जाएं। हालांकि, इसके नाम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है, क्योंकि नए मालिक को अपने हिसाब से फ्रेंचाइजी को हैंडल करने की अनुमति होगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2008 से लेकर 2025 तक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में 267 मैच खेले हैं और 8661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक आए हैं।