Asia Cup: IPL का 18वां सीजन बहुत तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। दरअसल IPL के कुछ समय बाद एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। जिसके लिए BCCI अभी से ही टीम के सेलेक्शन में जुट गई है।
भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पिछले बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब अपने
नाम किया था। टीम एक बार फिर से उसी इतिहास को दोहराने के लिए एशिया कप के रवाना होना चाहेगी। लेकिन अगर टीम को टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने है तो BCCI को संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह इस खिलाड़ी को टीम में मौका देना चाहिए।
संजू-पंत होने चाहिए बाहर

दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत के बल्ले से इस सीजन केवल एक ही अर्धशतक आया है उसके अलावा अभी तक उन्होंने बेहद निशाजनक प्रदर्शन किया है।
वहीं संजू सैमसन की बात की जाए तो वह भी इस सीजन कुछ खास किफायती नहीं दिखे। फिलहाल वह मांस पेशियों में खिंचाव के कारण पिछले 3 मैच से बाहर हैं। संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका दिया गया था लेकिन वह उसमें भी नाकाम हुए थे। उन्होंने 7 मैच में 224 रन बनाए हैं तो वहीं पंत ने 9 पारियों में 110 रन ही बनाए हैं। इस प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई उन्हें एशिया कप (Asia Cup) टीम में लेने की गलती नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी इतिहास का वो अकेला भारतीय खिलाड़ी, जिसने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अकेले खेली 443 रन की पारी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई संजू सैमसन और पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा सकता है। दरअसल दोनो ही बल्लेबाज इस आईपीएल सीजन काफी आक्रामक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिस कारण बीसीसीआई की निगाहें इन दोनो खिलाड़ियों पर ही बनी हुई है।
केएल राहुल ना केवल आईपीएल बल्कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 10 मैच में 346 रन बनाए हैं तो वहीं राहुल ने इस सीजन 9 मैच में 371 रन बनाए हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: एशिया कप 2025 का आरंभ बहुत जल्द होने वाला है उसके लिए यह लेखक की संभावित टीम है। टूर्नामेंट के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि आईपीएल खत्म होने के कुछ समय बाद ही टीम का ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 लगभग फ़ाइनल, 15 सदस्यीय दल में वैभव-प्रियांस को भी मौका