Abrar Ahmed On Shikhar Dhawan: पाकिस्तान के 27 साल के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) एशिया कप 2025 में इंडिया के खिलाफ तो कुछ खास कर नहीं पाए। लेकिन अब वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करने पर आमादा हो गए हैं।
हाल ही में उन्होंने बोला कि वह भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का सर फोड़ना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
एशिया कप में मिली थी पाकिस्तान को हार
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें से एक फाइनल भी था। इन तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान अबरार अहमद (Abrar Ahmed) भी कुछ ज्यादा बेहतरीन नहीं कर सके, जिसका गुस्सा उनके मन के अंदर भरा पड़ा है और अब उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में गब्बर के खिलाफ जहर उगला है।
शिखर धवन को लेकर अबरार ने कही ये बात

हाल ही में जब अबरार (Abrar Ahmed) से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप बॉक्सिंग करें, तो आपके सामने कौन सा प्लेयर खड़ा होना चाहिए, जिस पर आपको काफी गुस्सा आता है। इस सवाल का जवाब देते हुए अबरार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और मेरे सामने शिखर धवन खड़े हों।”
Bsdk Abrar Ahmed Aukaat dekh kar baat Kiya kar, maarke jameen me 10 foot gaadh dega tujhe shikhar Dhawan pic.twitter.com/IUU6MDHeiC
— Ritik (@ThenNowForeve) October 4, 2025
फैंस सुना रहे खरी-खोटी
अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के इस बोल के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने फिर अबरार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि अबरार अभी सही से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम भी नहीं रख सके हैं। लेकिन शिखर धवन दुनिया जीतकर बैठे हैं, जो कि एकदम सही बात है।
शिखर धवन भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार कर रहे हैं। वह बतौर ओपनर सबसे सफल रहे थे। उनके नाम भारतीय टीम की ओर से 269 मैचों की 288 पारियों में 10,867 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 190 के बेस्ट स्कोर के साथ 24 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 39.66 की औसत और 88.45 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है।
यह भी ज्ञात हो कि पाकिस्तान टीम के खिलाफ धवन ने 9 मैचों की 9 पारियों में 416 रन बना रखे हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 46.22 और स्ट्राइक रेट 100.48 का है।
अबरार अहमद का रिकॉर्ड है कुछ ऐसा
27 साल के अबरार अहमद ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 44 मैचों की 52 पारियों में 93 विकेट लिए हैं। अबरार ने टेस्ट में 46, वनडे में 18 और टी20 में 29 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ चार मैचों में वह सिर्फ और सिर्फ तीन विकेट ले सके हैं।
FAQs
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
अबरार अहमद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…रोहित से भी 400 कदम आगे निकला भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, 28 गेंदों में शतक जड़ हिलाई दुनिया