भारत में एक तरफ जहां IPL की धूम देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) खेला जा रहा है। खेले जा रहे PSL में पाकिस्तानी खिलाड़ी विवादों में घिरे हुए हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विवादों से पुराना नाता रहा हैो। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम(Imad Wasim) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इमाद वसीम की गंदी हरकत
raha hai#HBLPSLX #PSLX #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/CYYYfa7XPo
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 2, 2025
पाकिस्तान में इन दिनों PSL का 10वां सीजन खेला जा रहा है और इसके एक मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim)ने ऐसी हरकत की है कि अब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने दर्शकों की ओर गंदा इशारा किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वो पैर से मारने का इशारा कर रहे हैं।
फैंस ने की नारेबाजी तो आया गुस्सा
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो इस्लामाबाद के पिछले मैच का है, जिसमें टीम का सामना लाहौर कलंदर्स से हुआ था। इस मैच में इमाद (Imad Wasim)की टीम ने पहले गेंदबाजी की थी और इस गेंदबाज ने खुद 2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। मगर इस दौरान जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो दर्शक कुछ नारेबाजी कर रहे थे। जिसपर इमाद वसीम नाराज हो गए और पैर से मारने का इशारा किया। बता दें कि Imad Wasim वर्तमान में PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं।
वो
इमाद वसीम का क्रिकेट करियर
इमाद वसीम (Imad Wasim)एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जो बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर 1988 को स्वानसी, वेल्स में हुआ था। उन्हें टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और उन्होंने दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। उन्होंने 24 मई 2015 को लाहौर में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20आई) में पदार्पण किया। उन्होंने(Imad Wasim) 19 जुलाई 2015 को श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) में पदार्पण किया। वह 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे।
2017 में उन्हें(Imad Wasim) पाकिस्तान का टी20आई प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया और उन्होंने आईसीसी टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वर्ष समाप्त किया। मार्च 2019 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम में नामित किया गया था और उन्होंने पहली बार वनडे टीम की कप्तानी की। नवंबर 2023 में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, लेकिन मार्च 2024 में उन्होंने 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अपना संन्यास वापस ले लिया।
मई 2024 में, उन्हें 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नामित किया गया था। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के लिए उनकी सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट 4.00 थी।
इमाद वसीम के कैरियर के कुछ मुख्य आंकड़े:
ओडीआई: 55 मैच, 986 रन, 44 विकेट
टी20आई: 75 मैच, 554 रन, 73 विकेट
प्रथम श्रेणी: 77 मैच, 3702 रन, 141 विकेट
लिस्ट ए: 124 मैच, 2659 रन, 130 विकेट
टी20: 373 मैच, 3982 रन, 342 विकेट
ये भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, IPL में भी हो रहा नाकाम, लेकिन कोच गंभीर टेस्ट खेलने ले जाएंगे इंग्लैंड