Champions Trophy: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का ख़िताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल के लिए अब आगे आने वाला समय काफी ख़राब होने वाला है. वो कितना ही अच्छा प्रदर्शन क्यों न कर लें लेकिन टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल हमेशा ही होते है. परन्तु अब टीम में जगह को नहीं बल्कि इस कारण से राहुल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इंलिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने किया आईपीएल से ऑप्ट आउट
आपको बता दें कि सभी फ्रैंचाइज़ी आईपीएल की तैयारी में लगी हुई है. इसी बीच एक बार फिर से इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज और उभरते हुए सितारे हैरी ब्रूक ने एक बार फिर से आईपीएल से ऑप्ट आउट कर लिया है. ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल शुरू होने के कुछ दिन पहले ही ऑप्ट आउट किया है.
ब्रूक को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था लेकिन अब उनके ऑप्ट करने की वजह से दिल्ली की टीम को एक नए खिलाड़ी की आवश्यकता पड़ेगी. ब्रूक के ऑप्ट आउट करने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के बने बनाये प्लान पर पानी फिर जायेगा.
दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे ब्रुक
हैरी ब्रूक ने पिछली बार भी आईपीएल शुरू होने के पहले ही ऑप्ट आउट कर लिया था. पिछली बार भी वो दिल्ली की टीम का हिस्सा था और उनके ऑप्ट करने की वजह से दिल्ली की टीम को पूरे सीजन एक अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाज की कमी खलती रही थी. हैरी ब्रूक और राहुल दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है. आईपीएल में लास्ट मूमेंट पर ऑप्ट आउट करने से बचने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल एक नया नियम लेकर आयी थी.
आईपीएल से ऑप्ट आउट करने पर लग सकता हैं दो साल का बैन
इस नियम के अनुसार जो भी खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम डालने के बाद अगर बिकता है तो उसके बाद वो ऑप्ट आउट नहीं कर सकता है. अगर कोई खिलाड़ी ऑप्ट आउट करता है तो उसके ऊपर दो साल का बैन लगाया जा सकता है. ब्रुक ने अपने ऑप्ट आउट करने के बयान में बताया है कि उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट खेली है इसलिए वो इस आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालाँकि उनका इस आईपीएल में न खेलने का क्या कारण हैं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.
Also Read: इन 2 विकेटकीपर के लिए काल बने केएल राहुल, पूरी तरह से तबाह और बर्बाद कर दिया इनका ODI करियर