Imran Khan: पाकिस्तान को उनका एकमात्र वर्ल्ड कप जितवाने वाले पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने दोनों बेटों ने अपने पिताजी के नक़्शेकदम पर चलने का फैसला करते हुए क्रिकेट फील्ड पर कदम रख दिया है.
इमरान खान (Imran Khan) के दोनों बेटे से जुड़ी आ रही है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान के दोनों बेटे पाकिस्तान को धोखा देकर अपने मुल्क के बजाए इंग्लैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए नज़र आ सकते है.
इमरान खान के बेटों ने क्रिकेट फील्ड पर रखा कदम
इमरान खान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम ने प्रोफेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. उनकी माँ और इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों बेटों के तस्वीर और वीडियो को शेयर किया है. जेमिमा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि
” जेमिमा गोल्डस्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, “कुछ अराजनीतिक सामग्री… एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज”
Some apolitical content… a batsman & a bowler. ❤️ pic.twitter.com/nXmyfIMgs3
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) July 28, 2024
इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे है इमरान खान के बेटे
इमरान खान (Imran Khan) के दोनों बेटों ने इंग्लैंड में होने वाले प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया है. इमरान खान के दोनों बेटे एक साथ मैदान पर खूब पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है.
इसी कारण से इस तरह की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में खूब वायरल हो रही है कि इमरान खान (Imran Khan) के बेटे पाकिस्तान के बजाए इंग्लैंड (England) से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते है.
इंग्लैंड के नागरिक है इमरान खान के दोनों बेटे
इमरान खान (Imran Khan) के बेटे सुलेमान और कासिम के पास यूनाइटेड किंगडम (UK) की ही नागरिकता है. उनकी माँ जेमिमा गोल्डस्मिथ वहीं की एक बड़ी फिल्म प्रोडूसर है. ऐसे में जेमिमा गोल्डस्मिथ भी चाहेंगे कि उनके दोनों बेटे इंग्लैंड के लिए ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के साथ- साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी खेले है.