पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इमरान खान के बेटों ने पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और उन्होंने इसमें अपना डेब्यू भी कर लिया है. इमरान के दोनों बेटे अब क्रिकेट में अपना करियर सँवारने में लगे हुए हैं.
बात दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने तीन शादियां की थीं और उनकी पहली पत्नी का नाम जेमिमा गोल्डस्मिथ के बेटों ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट करियर की शुरुआत की है और ये आने वाले समय में अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका सकते हैं.
क्रिकेट खेल रहे हैं इमरान खान के बेटे
दरअसल, इमरान की पहली पत्नी इंग्लैंड की नागरिक थीं और दोनों के बीच तलाक होने के बाद वे अपने देश में रह रहीं हैं. उनके दो बेटे हैं, जिसमें एक का नाम सुलेमान खान, जबकि दूसरे का नाम कासिम खान है और ये दोनों अब इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट में खेलते हुए नजर आये हैं.
इन दोनों के क्रिकेट खेले का वीडियो उनकी माँ ने शेयर किया है और इसके बाद ही ये जानकारी सामने आयी है. सुलेमान एक बल्लेबाज हैं, जो भारत के विराट कोहली की तरह तकनीकी रूप से सक्षम हैं, जबकि कासिम एक गेंदबाज हैं और वे जसप्रीत बुमराह की तरह तेज गेंदबाजी करते हैं. इन दोनों के क्रिकेट खेलने का वीडियो उनकी माँ जेमिमा अकसर शेयर करती रहती हैं और अब एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही वीडियो साझा किया है.
यहाँ पर देखें वीडियो-
Some apolitical content… a batsman & a bowler. ❤️ pic.twitter.com/nXmyfIMgs3
— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) July 28, 2024
पिता की तरह ही है कासिम का गेंदबाजी एक्शन
बता दें कि इमरान के छोटे बेटे कासिम खान का गेंदबाजी एक्शन भी अपने पिता की तरह है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वे बिल्कुल अपने पिता की तरह ही गेंदबाजी कर रहे हैं.
हालाँकि, अब आने वाले समय में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके बेटे क्रिकेट में अपना नाम किस तरह से बना पाते हैं.
यहाँ देखें कासिम की गेंदबाजी का वीडियो-
Similar bowling action of Imran khan and Qasim Khan!pic.twitter.com/Ku3ZKLBXWk
— Aqdas Rehman (@AqdasRehman) July 28, 2024
शादी के 9 साल बाद हो गया था तलाक
दरअसल, क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इमरान ने 43 साल की उम्र में ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी लेकिन 9 साल बाद ये शादी टूट गई और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. उसके बाद इमरान ने दो और शादियाँ की.