Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को तबाह करने में सक्षम हैं और कई मर्तबा इन्होंने यह कारनामा किया है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के लोग दीवाने हैं और इन्हें बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अतीत में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस पारी के बाद ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा इन्हें ‘हिटमैन’ की उपाधि दी गई थी।

Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बराबर कुटाई

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरे के शुरू होने के ठीक पहले एक मर्तबा फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई इनकी पारी चर्चा का केंद्र बन चुकी है। साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे पर रोहित शर्मा ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच के दौरान इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 158 गेदों में 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 209 रनों की दोहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बाद इनकी चर्चा सभी जगह होने लगी थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे पर ओडीआई सीरीज के आखिरी मुकाबले की तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 383 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अच्छी फाइट रखी मगर लक्ष्य को पाने में असफल साबित हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.1 ओवरों में 326 रन बना पाई और इस मैच को भारतीय टीम ने 57 रनों से अपने नाम कर लिया।

इस प्रकार का है करियर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओडीआई क्रिकेट करियर की बात करें तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 265 मैचों की 257 पारियों में 49.16 की बेहतरीन औसत और 92.43 के स्ट्राइक रेट से 10866 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 31 शतकीय और 57 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – आखिरकार जय शाह को हुआ अपनी गलती का अहसास, 2 महीने के भीतर भारत को मिलेगा नया हेड कोच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से संभालेगा कमान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...