Asia Cup 2025 के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित नजर आ रहीं हैं. एशिया कप का ये 17वां एडिशन काफी शानदार होने वाला है. टी20 विश्वकप को देखते हुए ये सीजन टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि किस टीम के साथ टीम इंडिया का मुकाबला होने जा रहा है. एशिया कप के तारीखों को लेकर भी कई जानकारी सामने आ रही है. आइए जानतें हैं सब इस लेख में.
दो ग्रुप में बटेगी टीमें

बता दें एशिया कप में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल की टीम हो सकती है. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग की टीम हो सकती है. बता दें ग्रुप मुकाबले में सभी टीमें एक एक मैच खेलेगी, वहीं इसके बाद सुपर 4 खेला जाएगा. सुपर फोर से जो दो टीमें आएंगे वो ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी.
इस दिन होगा भारत पाक के बीच मैच

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 17 सितंबर से मुकाबले की शुरुआत हो सकती है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच चेपॉक में खेला जा सकता है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 सितंबर के दिन अहमदाबाद में खेला जा सकता है. इसके साथ ही भारत अपना दूसरा मुकाबला यूएई से 22 सितंबर के दिन धर्मशाला में खेल सकता है.
इस तारीख को होगा फाइनल
वहीं अगर ग्रुप बी की बात करे तो 18 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला मुंबई में हो सकता है. वहीं 20 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में इस ग्रुप का दूसरा मुकाबला हो सकता है. वहीं इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला 23 सितंबर के दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में मुकाबला हो सकता है. वहीं अगर फाइनल मुकाबले की बात करे तो ये रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अक्टूबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले हो सकता है.
डिस्क्लेमर – ये एक संभावित लेख है, एशिया कप के लिए आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : बैटिंग में भी फ्लॉप, कीपिंग में भी बेड़ागर्क, ऋषभ पंत ने छोड़ा 6 करोड़ का कैच, तो तमतमाए संजीव गोयनका, वीडियो वायरल