Border Gavaskar Trophy: टीम इडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रहा है, जिसमें भारत ने पहले मैच की दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 321 रनों की लीड ली है। इस मुकाबले के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस टेस्ट से बाद टीम के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव हो सकता है, तो आईए जानते हैं कौन हो सकता है टीम का नया कप्तान और उपकप्तान-
यह खिलाड़ी हो सकता है टीम का उपकप्तान
बता दें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज पहले मुकाबले में भारत का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया था। लेकिन सीरीज के अगले मुकाबले से बुहराह एक बार फिर उपकप्तान की ही जिम्मेदारी निभाएंगे और कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जाएगा। दरअसल रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में अनुपस्थित थे जिस कारण टेस्ट टीम के उपकप्तान बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी गई। हालांकि रोहित दूसरे टेस्ट तक भारत से जुड़ जाएंगे, जिसके बाद एक बाद फिर रोहित को कप्तानी सौंप दी जाएगी।
दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित की वापसी
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोबारा पिता बने हैं, उनकी पत्नी रितिका ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया है। जिस कारण रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मुकाबले में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि कहा जा रहा है कि वह 24 नवंबर यानि आज टीम के साथ जुड़ जाएंगे और एक बार फिर से टीम की कप्तानी का भार उठाएंगे।
टीम में हो सकते हैं महत्वपूर्ण चार बदलाव
बता दें पर्थ टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया में बड़े बदलाव कर सकते हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में बुमराह टीम के कप्तान हैं लेकिन बचे हुए चार टेस्ट में वह कप्तान नहीं होंगे। साथ ही इस सीरीज के बाद हिटमैन रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ जाएंगे। फिलहाल अपनी उंगली की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल को अगले टेस्ट से प्लेइंग में जगह मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही रिपोर्ट आ रही हैं कि दूसरे टेस्ट से पहले भारत से मोहम्मद शमी को बुलावा भेजा जा सकता है। लगभग एक साल की इंजरी के बाद शमी ने अब मैदान पर वापसी कर ली है।
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन बुमराह की जिद्द पर पर्थ में खेल गए भारत के लिए टेस्ट मैच