चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए आईसीसी के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है और अब सभी समर्थक बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी के साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए भविष्यवाणी शुरू कर दी गई है और लोग अपने हिसाब से टीम का अवलोकन कर उनके सफर को समझा रहे हैं।
इसके साथ ही कुछ एक्सपर्ट्स ने तो अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल के लिए आखिरकार कौन सी टीमें क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई देंगी।
Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती हैं ये टीम
टीम इंडिया
जब भी किसी भी टूर्नामेंट का ऐलान किया जाता है तो फिर यह मान लिया जाता है कि, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम आसानी के साथ सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और इसी वजह से हर एक टूर्नामेंट के पहले इन्हें फेवरेट माना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाती है और पिछले कुछ दशकों से यह टीम आईसीसी खिताब को लगातार जीतने में सफल हो पाई है और इसी वजह से इन्हें हर एक टूर्नामेंट का फेवरेट माना जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भी माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर सकती है।
न्यूजीलैंड
क्रिकेट इतिहास में अगर किसी भी टीम को सबसे बदनसीब टीम का तमगा दिया जाए तो इसमें न्यूजीलैंड का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से लगातार हर एक आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती है। इसी वजह से माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ये टीम क्वालिफ़ाई कर सकती है।
अफगानिस्तान
पिछले एक दशक में अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब यह टीम बड़ी टीमों को आसानी के साथ टक्कर देती हुई दिखाई देती है। अफगानिस्तान की टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, ये टीम आसानी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! भारत को मिला नया कप्तान, तो अय्यर-राहुल फिर नजरअंदाज