भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तो उस टीम में गंभीर के फेवरेट कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है लेकिन 2 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
इन 2 खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, ये अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में 2 बेहतरीन खिलाड़ियों को लगातार बाहर का रास्ता दिखाए हुए हैं। अगर उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन और बेहतर हो जाए।
इन 2 खिलाड़ियों को Gautam Gambhir लगातार दे रहे हैं मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी 2 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी करुण नायर और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है और इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
अगर करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो इस सीरीज में इन्होंने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से भी कम औसत से रन बनाए हैं। 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 23.40 की औसत से सिर्फ 117 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन है जो इन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बनाया था। वहीं मोहम्मद सिराज के इस सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो इनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 35.70 की खराब औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ये 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बेहतर विकल्प
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवरेट खिलाड़ी करुण नायर और मोहम्मद सिराज लगातार फेल हो रहे हैं और ऐसे में अब मैनेजमेंट को दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहिए। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब करुण नायर की जगह पर भारतीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना चाहिए। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
अभिमन्यु के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं अर्शदीप सिंह की बात करें तो इन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में 30.37 की औसत से कुल 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि, अर्शदीप सिंह के पास काउंटी क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और ये अनुभव भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर होगा खत्म, साथी खिलाड़ी कंधे में उठाकर देंगे बधाई