IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) धीरे धीरे अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इस आईपीएल में अभी तक कई ऐसे मैच देखने को मिले जिन्हें देखने के बाद दर्शकों के नाखून कम पड़ गए। कई टीमों की नजर अब पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर खत्म करने की होगी जबकि कुछ अब मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में बना रहना चाहेंगी।
क्रिकेट हो या फुटबॉल सभी में कैप्टेन के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ और कोच की बहुत ज्यादा भूमिका होती है। हालांकि क्रिकेट में कोच का काम मैदान से बाहर का होता है और वो खेल शुरू होने के बाद ज्यादा दखलंदाजी नहीं करता है लेकिन अगर कप्तान नया होता है तो कोच की भूमिका बढ़ जाती है। इस आईपीएल (IPL) भी एक ऐसे कप्तान हैं जो कि वॉच के बलबूते पर ही अच्छा कर रहे है और हमें कप्तान ज्यादा निर्णय नहीं ले रहे है।
आशीष नेहरा के भरोसे पर कप्तानी कर रहे हैं गिल
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के व्हाइट बॉल में उपकप्तान और अगले सुपरस्टार शुभमन गिल (Shubhman Gill) है। गिल को अभी कप्तानी मिले सिर्फ दूसरा साल ही है और वो अभी इसे सीख रहे है जिसके चलते कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की भूमिका और बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें कप्तान को लगातार गाइड करना पड़ता है कि कब क्या करना है और किस समय क्या फैसला सही हो सकता है।
हमने पहले भी देखा है कि आशीष नेहरा लगातार बाउंड्री पर खड़े रहते है और वहीं से बताते रहते हैं लेकिन ये तरीका भी गलत है क्योंकि जब तक कोई कप्तान खुद से निर्णय नहीं लेगा तब तक वो अच्छा कप्तान नहीं बन सकता है।
आशीष नेहरा की वजह से गिल को नहीं मिल रहा हैं सीखने का मौका
भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी, रोहित शर्मा ये अपने फैसले खुद लेते थे और किसी कोच के ऊपर कम ही निर्भर रहते थे जिसके कर्म ये आज इतने सफल है। जब से आशीष नेहरा ने गुजरात (Gujarat Titans) की कोचिंग संभाली है तब से ही वो ऐसा कर रहे है।
इसके पहले जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान थे तब ही वो ऐसे करते थे लेकिन तब पांड्या उनकी हर बात नहीं मानते थे जो उन्हें सही लगता था वो वही करते थे और उसकी वजह से निर्णय भी उनके पक्ष में देखने को मिले थे। उनकी कप्तानी में टीम में पहली ही बार के खिताब जीत लिया था जबकि दूसरी बार फाइनल में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के करिश्मा के चलते वो लगातार दूसरा खिताब जीतने से चूक गए थे।
आशीष नेहरा को शुभमन गिल को देनी चाहिए छूट
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कोच की भूमिका होती है और वो अपने आइडिया दे सकता है लेकिन खेल में उसको मानना या न मानना कप्तान के ऊपर होता है, लेकिन आशीष नेहरा के साथ ऐसा नहीं है। वो पूरी तरह से खेल को अपने काबू में रखना चाहते है ताकि वो जो कहे कप्तान वही माने, ऐसे में ज्यादा समय तक दोनों की जोड़ी बन नहीं पाती है। पिछले साल ही जब गुजरात की टीम लगातार हार रही थी तब खबरें आ रही थी कि कप्तान और कोच के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है।
Also Read: Indian Cricketer का अजीबों गरीब कारनामा 66 साल की उम्र रचाई शादी, 28 साल छोटी लड़की से किया विवाह
इसलिए आशीष नेहरा को समझना चाहिए कि ये आईपीएल (IPL) चल रहा है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता है उसमें वो किसी स्कूल क्रिकेट टीम की तरह काम नहीं कर सकते है। उनको गिल को सीखने का मौका देना चाहिए। क्योंकि जब तक वो गलती नहीं करेंगे तब तक वो सीखेंगे नहीं। फुटबॉल में कोच और मैनेजर की भूमिका ज्यादा होती है और उन्हीं के इशारों पर खेल चलता है जबकि क्रिकेट इससे बिल्कुल अलग है और इसमें कप्तान की भूमिका सबसे ज्यादा होती है।
टीम इंडिया के उपकप्तान हैं शुभमन गिल
वहीं गिल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है और टीम मैनेजमेंट तथा बीसीसीआई (BCCI) उन्हें भविष्य में कप्तान के रूप में देख रही है इसलिए उन्होंने कुछ तो काबिलियत दिखाई होगी जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी देने की बात है। गिल पिछले कुछ समय में भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से है जो कि तीनों फॉर्मेट में रन बनाते है और वो विराट कोहली (Virat Kohli) की विरासत को आगे लेकर जा सकते है।
विराट की तरह आक्रामक कप्तान हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल काफी आक्रामक कप्तान है उनकी कप्तानी की शैली बहुत हद तक विराट कोहली से मिलती है। जो कि छोटे फॉर्मेट में कभी कभार काम नहीं करती है। वो हमेशा विकेट लेने की सोचते है और इसके चक्कर में कभी कभी गेंदबाजों को ज्यादा रन भी पद जाते है और फिर मैच में उनकी वापसी मुश्किल हो जाती है।
इसलिए गिल को आक्रामक होने के साथ साथ थोड़ा डिफेंसिव भी होना चाहिए ताकि वो गेम को चला सकें और अंत में दूसरी टीम अक्सर दबाव में हो जो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की स्ट्रेटजी है। गिल अपने निर्णय लेते है लेकिन ज्यादातर फैसले इसमें आशीष नेहरा के होते है इसलिए गिल को ज्यादा से ज्यादा अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए फैसले लेने चाहिए।
IPL 2025 में टॉप पर हैं गुजरात की टीम
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम अभी टॉप पर है और उनके कप्तान और कोच की जोड़ी बहुत अच्छी जम रही है। गुजरात की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैच में जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। नेट रन रेट की वजह से गुजरात की टीम अभी दिल्ली (Delhi Capitals) से ऊपर है, जबकि दोनों ने बराबर मुकाबले खेले है।