इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड कई गेंदबाजों के नाम दर्ज है। लेकिन अब तक सिर्फ एक ही गेंदबाज ऐसा हो सका है, जिसने दो बॉल में तीन विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बना रखा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है।
इस गेंदबाज ने बनाया है अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि जिस गेंदबाज के नाम दो गेंद पर तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह कोई और नहीं बल्कि प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) हैं। मालूम हो कि प्रवीण तांबे ने साल 2014 आईपीएल के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए हैट्रिक विकेट लिया था।
इस तरह से प्रवीण तांबे ने चटकाए थे तीन विकेट
दरअसल, प्रवीण तांबे ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस दौरान एक ओवर में उन्होंने मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रेयान टेन डेस्कोटा का विकेट चटकाया था। इस दौरान उनकी एक गेंद वाइड बॉल रही थी, जिस पर उन्हें मनीष पांडे का विकेट मिला था इस तरह से उन्होंने सिर्फ दो गेंद पर ही तीन विकेट हासिल कर लिए थे और इतिहास रच दिया था।
कुछ ऐसा है प्रवीण तांबे का क्रिकेट करियर
प्रवीण तांबे के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने दो फर्स्ट क्लास मैचों में दो विकेट, 6 लिस्ट ए में मैचों में 5 विकेट और 64 टी20 मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं। तांबे के नाम आईपीएल में कुल 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 33 मैचों में लिए हैं। बताते चलें कि प्रवीण तांबे एक स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए खेला था।
तांबे ने साल 2013 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने मुंबई की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने अपना लास्ट मैच साल 2020 में खेला, जो कि एक टी20 मैच था।
यह भी पढ़ें: बुमराह की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गया ये बॉलर, नहीं तो तोड़ डालता अख्तर की 161.3 kmph का रिकॉर्ड