भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल में भी जमकर रन बरसा रहा है और इन्होंने इस सीजन अभी तक में 7 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं। खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप में अपना कब्जा जमा लिया है और कहा जा रहा है कि, इस साल ये इस कैप को जीतकर तीन मर्तबा ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक युवा खिलाड़ी को पीछा करके इस कैप को हासिल किया है और इसके साथ ही पर्पल कैप की रेस में एक युवा खिलाड़ी का कब्जा बना हुआ है।
Virat Kohli ने किया ऑरेंज कैप में कब्जा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर रन बरसा रहा है और इन्होंने इस सत्र में अपनी टीम के लिए कई खतरनाक पारियां खेली हैं। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्होंने 33 गेदों में 62 रनों की पारी खेली। इस खतरनाक पारी की बदौलत एक बार फिर से विराट कोहली इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इस खिलाड़ी को Virat Kohli ने छोड़ा पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आज के मुकाबले के पहले इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर काबिज थे। इनसे आगे 475 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर थे तो वहीं पहले नबर पर गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी साई सुदर्शन अपना कब्जा जमाए हुए थे। साई सुदर्शन ने इस सीजन में अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 504 रन बनाए हैं।
पर्पल कैप में है प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा
आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर बने हुए हैं। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 में अभी तक कृष्ण का औसत 15.36 का और स्ट्राइक रेट 7.48 का रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर 18 विकेटों के साथ जोश हेजलवुड मौजूद हैं।