चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबला 23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेला जा चुका है और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी के साथ जीत हासिल की है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबले में पाकिस्तान के द्वारा 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय रणबाकुरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा अंदाज से अपने नाम कर किया।
PAK VS IND मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए फेल
23 फरवरी के दिन दुबई के मैदान में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम और इमाम उल हक की जोड़ी आई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 41 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम को दूसरा झटका 47 रनों के स्कोर पर लग गया। तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने 104 रनों की साझेदारी की बाद में कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
PAK VS IND मैच में भारतीय टीम ने किया पलटवार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबले में पाकिस्तान के द्वारा 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने साधी हुई बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और इस पारी की मदद से टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई। भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को 42.3 ओवरों में 244 रन बनाते हुए 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने किया हिसाब बराबर
पाकिस्तान बनाम भारत (PAK VS IND) मुकाबले को अपने नाम कर भारतीय टीम ने पाकिस्तान से अपना पुराना हिसाब बराबर कर लिया है। दरअसल बात यह है कि, साल 2021 के टी20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तान के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, अब इस मुकाबले में मिली जीत से भारतीय टीम ने अपने हिसाब को बराबर कर लिया है।