MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बचपन में एक फुटबॉलर बनना चाहते थे। लेकिन स्कूल में कुछ ऐसा हुआ जिसने उनका पूरा करियर बदल दिया और आज वह सदी के महानतम विकेटकीपर हैं। लेकिन आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच जारी मुकाबले में वह बीच मैदान पर ही फुटबॉल खेलते दिखाई दिए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बीच मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आए MS Dhoni
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों किंग्स की टक्कर मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है। इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस दौरान जब इसका विकेट गिरा तो एमएस धोनी (MS Dhoni) स्टंप्स से फुटबॉल खेलते दिखाई दिए। वह अपने हाथों के वजाय पैरों से स्टंप्स को उठाते नजर आए।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 8, 2025
प्रैक्टिस के दौरान भी फुटबॉल खेलते नजर आए हैं धोनी
मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी को फुटबॉल खेलना काफी ज्यादा पसंद है। अक्सर वह मैच की शुरुआत से पहले साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते दिखाई देते हैं। फुटबॉल में भी उन्हें गोलकीपर का रोल सबसे ज्यादा पसंद था और क्रिकेट में भी वह विकेटकीपर का रोल निभाते नजर आते हैं।
पंजाब किंग्स ने किया 150 रनों का आंकड़ा पार
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआती पांच विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन ओपनर बल्लेबाज प्रियांस आर्य टिके रहे और उन्होंने एक दमदार शतक जड़ टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया है। 13 ओवर्स की समाप्ति के बाद इस टीम का स्कोर 151-5 रनों का है।
ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम टोटल कितने रन बनाएगी और वह यह मुकाबला जीत पाएगी या फिर नहीं। मालूम हो कि इस आईपीएल सीजन पंजाब ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है।