केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है और उन्होनें लगातार टीम इंडिया के लिए और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. राहुल ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम से भी खेलने का मौका मिला.
इसी कड़ी मेंं राहुल का एक मैच के दौरान रौद्र रूप देखने को मिला था, जब उन्होंने एक मुकाबले के दौरान गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. इस मुकाबले के दौरान गेंदबाज भी घुटने टेकते हुए दिखाई दिए थे.
KL Rahul ने जड़ दिया था तिहरा शतक
बता दें कि राहुल (KL Rahul) ने अपने करियर में कई बेहतरीन पारियाँ खेली है और इसी कड़ी में उन्होंने एक बार रणजी ट्राॉफी में भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था. राहुल ने एक मुकाबले के दौरान तिहरा शतक जड़ दिया था.
दरअसल, 2015 रणजी ट्राॉफी के सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी थी. इस मैच में उन्होंने 448 गेंदो का सामना करते हुए 337 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 47 चौके और 4 छक्के निकले थे. इस मुकाबले में केएल के सामने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज भी कांपते हुए नजर आए थे.
मुकाबले का कोई भी नहीं निकल सका था नतीजा
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था और मैच ड्राॉ रहा था. इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था.
इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 220 रनों पर आॉल आॉउट हो गई थी और उनके गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. दूसरी पारी में कर्नाटक के बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी टीम भी 215 रनों पर आॉल आॉउट हो गई थी.
तो वहीं यूपी की टीम भी दूसरी इनिंग में 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना पाई थी और इसके बाद 4 दिन समाप्त होने की वजह से ये मुकाबला ड्राॉ पर खत्म हुआ था और किसी भी टीम की जीत या हार नहीं हुई थी.
KL Rahul का फर्स्ट क्लास करियर
अगर राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने इस फाॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राहुल ने अब तक कुल 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.18 की औसत के साथ 6760 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज