Ranji Trophy
Ranji Trophy

इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है और ऐसा कहा जाता है कि, जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। कई एक्सपर्ट्स तो मानते हैं कि, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वार है और हर एक सीजन के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट के कई बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होते हैं।

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बल्लेबाजों के द्वारा कई बड़े और छोटे रिकॉर्ड बनाए गए हैं और एक बल्लेबाज ने तो इतनी गेंद खेल ली कि, जितना टीम नहीं खेल पाती हैं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  में इस पारी के बाद यह बल्लेबाज मीडिया की सुर्खियों में आ गया था।

Ranji Trophy में इस बल्लेबाज ने खेली 723 गेंदे

6,6,6,4,4,4,4.... रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाला खिलाड़ी बना ये बल्लेबाज, 723 गेंदों पर इतने रनों की पारी 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में गुजरात से ताल्लुक रखने वाले बल्लेबाज समित गोहेल को सबसे अधिक गेंद खेलने वाला बल्लेबाज माना जाता है। इन्होंने साल 2016 की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गुजरात और ओडिसा के दरमियान खेले गए मैच में गुजरात की तरफ से खेलते हुए 723 गेदों में 45 चौकों और एक छक्के की मदद से 359 रनों की पारी खेली थी। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2016 के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गुजरात और उड़ीसा के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 263 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में उड़ीसा की टीम 199 रनों पर सिमट गई और तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान गुजरात की टीम 641 रन बनाई और चौथी पारी में उड़ीसा की टीम 81 रन एक विकेट के नुकसान पर बना पाई और मैच के नतीजे में पहली पारी के आधार पर गुजरात को विजेता घोषित कर दिया।

इस प्रकार है समित गोहेल का करियर

अगर बात करें समित गोहेल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का था। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 58 मैचों की 98 पारियों में 35.67 कीई औसत से 3211 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने फर्स्ट क्लास में 5 शतकीय और 19 मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – नितीश-मयंक-चक्रवर्ती के साथ भेदभाव, तो चुपके से गंभीर के 3 लाडलों की एंट्री, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...