Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने करीब 14-15 दिन पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वह कुछ मैचों में उपस्थित नहीं होने वाले हैं।
खबरों की मानें तो टीम मैनेजमेन्ट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी अन्य दो स्टार खिलाड़ियों को सौंपने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अगुवाई करते दिखाई दे सकते हैं।
Rohit Sharma मिस कर सकते हैं कुछ मैच
बता दें कि खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पिता बनने वाले हैं, जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम इंडिया से दूर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी हेड कोच गौतम गंभीर के दो खास खिलाड़ी निभाते दिखाई देने वाले हैं।
यह दो खिलाड़ी कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान पद की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान बुमराह ही संभालते दिखाई देने वाले हैं और इस बात की पुष्टि खुद गौतम गंभीर ने भी कर दी है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि मैनेजमेन्ट ने टेस्ट में ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाने का फैसला किया है। यानी वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उपकप्तान पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
कुछ ऐसा है ऋषभ पंत का हालिया प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 2693 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 44.14 की दमदार औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट में अब तक वह 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अपने अंतिम 10 टेस्ट पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है।