Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कमाई के मामले में रिंकू सिंह से भी काफी पीछे हैं उनकी सांसद मंगेतर, पूरे साल की है बस इतनी कम इनकम

Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर रिंकू सिंह फिलहाल अपनी शादी और अपनी सगाई को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने 17 जनवरी को समाजवादी पार्टी का सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है। पिछले 2 दिन से रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों ही छाए हुए हैं। चारों ओर उनके ही बारे बातें हो रही हैं। बता दें प्रिया सरोज जौनपूर जिले की मछलीशहर सीट की सांसद हैं। आज प्रिया सरोज के नेटवर्थ की बात करने वाले हैं कमाई के मामले में कितना आगे हैं प्रिया-

रिंकू संग जल्द रचाएंगी शादी

कमाई के मामले में रिंकू सिंह से भी काफी पीछे हैं उनकी सांसद मंगेतर, पूरे साल की है बस इतनी कम इनकम 1

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार फिनिशर रिंकू ने एक पॉलिटिशियन राजनेत्री से सगाई की है। उन्होंने बेहद अचानक सगाई की, जिसने सबको हैरान कर दिया। वो जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। हालांकि अभी शादी की डेट तो फिक्स नहीं हुई है लेकिन जल्द ही दोनों शादी करते नजर आएंगे। सांसद के पिता तूफानी सरोज ने भी इस बात की जानकारी मीडिया को दी की दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। दोनों की बातचीत काफी समय से हो रही थी।

जानिए क्या है प्रिया का नेटवर्थ?

वैसे तो दोनों किसी भी मामले में एक दूसरे से कम नहीं है। जितना नाम रिंकू का क्रिकेट की जगत में उतना ही नाम प्रिया सरोज का राजनीति जगत में है। प्रिया को भी लोग जानते हैं लेकिन अगर कमाई की बात की जाए तो उनमें रिंकू प्रिया से थोड़े आगे हैं। दरअसल प्रिया सरोज के अगर नेटवर्थ की बात की जाए तो वह 11 लाख 25 हजार 719 रूपए की संपत्ति की मालकिन हैं। जोकि रिंकू से कम है। रिंकू की सलाना कमाई 8 करोड़ है।

टी20 सीरीज का हिस्सा हैं रिंकू

इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत कभी भी आ सकती है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस 5 मैचों की सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में रखा गया है। रिंकू इस सीरीज का अहम हिस्सा होंगें। इस सीरीज के बाद रिंकू को आईपीएल में खेलना है।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे वर्ल्ड क्रिकेट के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!