RCB

RCB: आईपीएल 2025 का आगाज बहुत जल्द होगा। अगले सीजन के लिए टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। टीमों के कप्तान-उपकप्तान भी तय हो गए हैं। लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी भी हैं जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। अगले सीजन के लिए अभी तक 5 टीमों के कप्तान पर से पर्दा नहीं उठा है।

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से एक खबर आ रही है। बता दें इस समय भारतीय टीम और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। उनकी गैरमौजूदगी में RCB इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम का कप्तान घोषित कर सकती है।

क्या ये दिग्गज होगा RCB का कप्तान?

RCB

आईपीएल 2025 के लिए जब से मेगा ऑक्शन हुआ था तब से आरसीबी के कप्तान को लेकर सवाल उठ रहे थे क्योंकि आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को इस सीजन नहीं खरीदा। लेकिन इसी बीच एक खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी कप्तान के लिए दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर का रुख कर सकती है। हालांकि यह बात अभी साफ नहीं हुई है।

RCB की कोचिंग स्टाफ के साथ स्पॉट हुए भुवनेश्वर

दरअसल भुवनेश्वर को कप्तान बनाने की खबर ने सोशल मीडिया से तूल पकड़ा। भुवनेश्वर अभी हाल ही में RCB के कोचिंग स्टाफ के साथ देखा गया है। बेंगलुरु में हुए इस मुलाकात में आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबा को भी देखा जा सकता है।

जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि भुवनेश्वर को RCB का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें इस साल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को RCB ने अपने साथ जोड़ा है। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे।

 पिछले 10 सालों से SRH का हिस्सा रहे भुवनेश्वर

बता दें गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस साल उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है। वह पिछले 10 साल से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। भुवनेश्वर ने अपने 14 साल के आईपीएल करियर में 2 टीमों पुणे वारियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।

यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल, दोनों का ब्रिस्बेन टेस्ट खेलना लगभग नामुमकिन