Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है जिसका पहला मुकाबला भारत के पक्ष में रहा। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय खेमे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। सीरीज के दूसरे मैच में टीम के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव हो सकता है।
पहले टेस्ट में पंत थे उपकप्तान
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया था। पर्थ टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था, जिस कारण ऋषभ पंत को टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया था। लेकिन बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम के उपकप्तान में बदलाव किया जा सकता है।
कौन होगा एडिलेड टेस्ट में टीम का उपकप्तान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर से उपकप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल पहले टेस्ट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन कप्तान रोहित इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और एक बार फिर से टीम की कप्तानी संभालेंगे, जिस कारण बुमराह को एक बार फिर टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत शारनदार था। बुमराह ने इससे पहले भी कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के लिए कप्तानी की है। बुमहार ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए 2 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें से एक में जीत हासिल हुई है तो वहीं एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।