In the Ind vs Eng ODI series, these 4 players deserve the 'Man of the Series' award, 2 Indians and 2 English

Ind vs Eng Odi Series: इंग्लैंड को 4-1 से टी20 सीरीज हराने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वहीं इंग्लिश टीम की अगुवाई एक बार फिर जोस बटलर करते दिखाई देने वाले हैं।

यह सीरीज 6 फरवरी से शुरु हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन हैं, जो इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनने के दावेदार माने जा रहे हैं।

ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में ये 4 खिलाड़ी हैं 'मैन ऑफ़ द सीरीज' के हकदार, 2 इंडियंस तो 2 इंग्लिश 1

रोहित शर्मा

इंग्लैंड वनडे सीरीज में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बन सकता है उसमें सबसे पहला नाम भारत के कप्तान रोहित शर्मा का ही है। चूंकि रोहित का वाइट बॉल में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, जिस वजह से वह प्लेयर ऑफ़ द सीरीज की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। हिटमैन ने अपने लास्ट वनडे सीरीज में दो अर्धशतक के साथ 157 रन बनाए थे और वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

मोहम्मद शमी

रोहित के अलावा मोहम्मद शमी भी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं। चूंकि वनडे में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वनडे में अब तक उन्होंने 101 मैचों में 195 विकेट लिए हैं। वह आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए वनडे खेलते दिखाई दिए थे और उस बीच उन्होंने 24 विकेट लिए थे।

जोस बटलर

इंग्लैंड वनडे सीरीज में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं उनमें अगला नाम इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का है। मालूम हो कि जोस बटलर ने अब तक वनडे में 5000 से अधिक रन बनाए हैं और उन्होंने टी20 सीरीज में भी ठीक-ठाक रन बनाए थे। इस वजह से वह वनडे में कमाल कर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड का अगर दूसरा कोई खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकता है तो वह जोफ्रा आर्चर हैं। मालूम हो कि जोफ्रा आर्चर दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने टी20 सीरीज में भारत को काफी तंग किया था। ऐसे में वह वनडे में भी कमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्श-कमिंस-स्टोइनिस-हेजलवुड बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदली ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम! रिप्लेस करेंगे ये 4 खिलाड़ी