(भारतीय): साल 2024 में बहुत से खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था लेकिन अब इस साल अभी सिर्फ एक ही महीना बीता है और 7 खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके है. अभी ये साल पूरा बचा हुआ है और न जानें तब तक कितने खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे और अपने फैंस का दिल तोड़ देंगे. इस साल संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. तो चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने साल 2025 में अभी तक संन्यास ले लिया है.
साल 2025 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी
ऋषि धवन- भारत की तरफ से खेलने वाले ऋषि धवन ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. धवन ने भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था कर उसी साल उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था जिसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था. धवन ने भारतीय टीम के लिए 4 मैच खेले है.
रिद्धिमान साहा- रिद्धिमान साहा ने भी इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. साहा ने पहली बार भारतीय टीम के लिए साल 2010 में खेला था और आखिरी बार उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2021 में टेस्ट मैच खेला था. साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1353 रन बनाये है जबकि 9 वनडे मैचों में उन्होंने 41 रन बनाये है.
वरुण आरोन- वरुण आरोन ने भी इसी साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. वरुण ने भारतीय टीम के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था लेकिन 2015 के बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला था. वरुण ने भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए है जबकि 9 वनडे में 11 विकेट लिए है.
तमीम इक़बाल- तमीम इक़बाल बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताये है लेकिन इस साल उन्होंने अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है. तमीम ने साल 2007 में डेब्यू किया था. उन्होंने 70 टेस्ट मैच खेले थे 5134 रन बनाये थे जबकि 243 मैचों में 8357 रन बनाये है. वहीँ टी20 में उन्होंने 78 मैचों में 1758 रन बनाये है.
मार्टिन गुप्टिल- मार्टिन गुप्टिल ने साल 2009 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी टीम को न जानें कितने मैच जिताये है, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब वो सिर्फ लीग क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे है. उन्होंने 47 टेस्ट मैचों में 2586 रन बनाये है जबकि 198 मैचों में 7346 रन बनाये है जबकि उन्होंने टी20 मैचों में 122 मैचों में 3531 रन बनाये है.
शापूर जादरान- शापूर जादरान ने साल 2009 में डेब्यू किया था और लम्बे समय तक उन्होंने अपनी टीम के पेस अटैक को लीड किया था. शापूर जादरान ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए 44 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 43 विकेट लिए थे और वहीँ उन्होंने 36 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 37 विकेट लिए है.
मार्कस स्टोइनिस- मार्कस स्टोइनिस ने भी इस साल वनडे क्रिकेट से पहले संन्यास ले लिया है. स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना गया था लेकिन उन्होंने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. स्टोइनिस ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे खेले है जिसमें उन्होंने 1495 रन बनाये है इसके साथ उन्होंने 48 विकेट भी लिए है.
Also Read: इंग्लैंड ODI सीरीज के बीच ही बांग्लादेश वनडे के लिए भी भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने!