खिलाड़ी: पिछले 1 हफ्ते में इंडियन क्रिकेट समेत वर्ल्ड क्रिकेट की कई बड़े नेशन को काफी बड़े- बड़े झटके लगे है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीते 1 हफ्ते में 1-2 नहीं बल्कि 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
जिसके चलते विश्व क्रिकेट अभी उन दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा खेली गई कई यादगार पारी समेत उनके स्पेल्स को याद कर रहा है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो यह 6 दिग्गज खिलाड़ी कौन से है? तो आपको नीचे दिए सेक्शन को देखना चाहिए.
इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
शिखर धवन
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी 2 साल के लंबे इंतज़ार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. शिखर धवन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लेजेंड्स टी20 लीग में खेलने का फैसला किया है. शिखर धवन अब सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड लीग में गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
डेविड मलान
इंग्लैंड को साल 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप और साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड मलान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. डेविड मलान (David Malan) ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर काफी लेट डेब्यू किया लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक शानदार इंटरनेशनल करियर जिया. जिस कारण से उन्हें इस समय इंग्लैंड के वाइट बॉल फॉर्मेट के ग्रेट्स में से एक माना जा रहा है.
शैनन गेब्रियल
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) जिन्होंने पिछले दशक में टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए कई बार अपनी टीम के लिए मैच विनिंग स्पेल डाला है. अंत में 36 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. शैनन गेब्रियल की बात करें तो वो अब लेजेंड्स टी20 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले है.
विल पुकोवस्की
26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बैटर विल पुकोवस्की (Will Pucovski) जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर केवल एक टेस्ट मैच खेला है. उन्होंने भी कनकशन की समस्या से ग्रस्त होने के चलते डॉक्टरों की सलाह से इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.
धवल कुलकर्णी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए दशकों तक खेला है. उन्होंने भी हाल ही में मुंबई क्रिकेट टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाने के लिए घरेलू समेत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला कर लिया है.
बरिंदर सरन
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर चंद ही मुकाबले खेलने वाले बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने महज 31 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है. बरिंदर सरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 विकेट झटके है लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.