Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

LSG vs DC मैच में Pragyan Ojha ने कर दी CSK की बुराई, तो भड़क गए Ambati Rayudu, कमेंट्री के दौरान हो गई तू-तू मैं-मैं

In the LSG vs DC match, Pragyan Ojha spoke ill of CSK, then Ambati Rayudu got angry, there was a heated argument during the commentary

Ambati Rayudu and Pragyan Ojha: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है।

हालांकि सिर्फ मैदान पर नहीं बल्कि मैदान के बाहर कमेंट्री में भी रोमांच देखने को मिल रहा है, क्योंकि लाइव कमेंट्री के दौरान प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) एक-दूसरे से भिड़ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

एक-दूसरे से भीड़ें Ambati Rayudu और Pragyan Ojha

Ambati Rayudu and Pragyan Ojha

आईपीएल 2025 में अंबाती रायडू इस पूरे सीजन सिर्फ सीएसके-सीएसके का गुणगान गा रहे हैं। ऐसे में जब एलएसजी बनाम डीसी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कमेंट्री में सीएसके के पॉइंट्स टेबल में नीचे होने की बात की तो रायडू को बुरा लग गया। इसके बाद दोनों में हल्की तकरार देखने को मिली।

प्रज्ञान ओझा ने कही ये बात

कमेंट्री के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा ये विधि का विधान है, जो ऊपर जाता है, वो नीचे आता है और जो नीचे जाता है, वो ऊपर आता है। ये समय का पहिया है। इस पर रायडू ने कहा आप बड़े खुश लग रहे हो। चेन्नई एक ऐसी टीम है, जिसका हर जगह सपोर्ट दिखता है।

इस पर ओझा ने कहा, हाँ चेन्नई और मुंबई का फैन बेस अच्छा है, दोनों के पास 5 ट्रॉफी है। आरसीबी लड़ाई कर रही है और इन तीनों के फैन बेस को कोई टक्कर नहीं दे सकता है।

दसवें नंबर पर है चेन्नई की टीम

मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का हाल पूरी तरह से बेहाल नजर आ रहा है। इस टीम ने अब तक इस सीजन कुल आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इसे सिर्फ दो में जीत मिली है और बाकि के 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इन हार के साथ ही यह टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के रेस से लगभग पूरी तरह से बाहर हो गई है।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W…Sanju के बिना ओमान से क्रिकेट खेलने पहुंची उनकी टीम, Rohit के चेले ने 4 विकेट हॉल लेकर दिलाई जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!