क्रिकेट को शुरु से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और इस खेल ने दुनिया को कई दिग्गज बल्लेबाज दिए हैं। इन बल्लेबाजों के द्वारा स्थापित किए मानक आज भी दर्ज हैं और हेमशा से ही इन बल्लेबाजों को सम्मान के नजरिए से देखा जाता है। बल्लेबाजों के द्वारा द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड आज भी ऐसे हैं जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।
एक ऐसा ही बल्लेबाजों के द्वारा रिकॉर्ड करीब 98 साल पहले बनाया गया था और ये आज भी कायम है, इस रिकॉर्ड के बारे में जिस किसी को पता चलता है वो बहुत ही आश्चर्य में हो जाता है। कहा जा रहा है कि, इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बेहद ही मुश्किल है।
बल्लेबाजों के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
आज हम आपको क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों के द्वारा स्थापित किए गए जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं वो रिकॉर्ड आज से करीब 98 सालों फेल बनाया गया था। यह रिकॉर्ड इस समय बेहद ही खास है और बल्लेबाजों के द्वारा इस खास रिकॉर्ड को शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी 1926 में बनाया गया था। इस मैच में विक्टोरिया के बल्लेबाजों के द्वारा एक ही मैच में अर्धशतकीय, शतकीय, दोहरा शतकीय और तिहरा शतकीय पारी खेली गई।
इन बल्लेबाजों ने खेली ये रिकॉर्ड पारियां
शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी 1926 में एक मैच विक्टोरिया और न्यूसाउथ वेल्स के दरमियान मेलबर्न के मैदान में खेला गया और इस मैच में विक्टोरिया के बल्लेबाज एल्बर्ट हार्टकॉफ और जॉन एलिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान विल बडफुल ने 133 रन बनाए इनके साथ ही स्कॉट हेंडरी ने भी 100 रन बनाए। इस मैच में जैक रेडार ने 295 रन बनाए और बिली पॉन्सफोर्ड ने 352 रन बनाए। यह पहली मर्तबा था जब किसी मैच में बल्लेबाजों के द्वारा अर्धशतकीय, शतकीय, दोहरा शतकीय और तिहरा शतकीय पारी खेली गई।
मैच में बने कुल 1107 रन
शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी 1926 में एक मैच विक्टोरिया और न्यूसाउथ वेल्स के दरमियान मेलबर्न के मैदान में खेले गए मैच में न्यू साउथ वेल्स ने पहले मैच में 221 रन बनाए। इसके जवाब में विक्टोरिया की टीम ने बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय, शतकीय, दोहरा शतकीय और तिहरा शतकीय पारी की बदौलत 1107 रन बनाए। पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यू साउथ वेल्स की टीम 230 रनों पर धराशायी हो गई और विक्टोरिया ने इस मैच को पारी को 656 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।