Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL 2025 के बीच मुंबई के इस खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, अचानक CSK में हुआ शामिल

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 में अभी तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मैच बेहद ही रोमांचक हुए हैं। आसान शब्दों में इन मैचों की रोमांचकता को बताएं तो ये सभी मैच फुल पैसा वसूल साबित हुए हैं। शुरुआती मैचों को देखने के बाद ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, यह टूर्नामेंट सुपर-डुपर हिट साबित होगा। इस टूर्नामेंट में अभी तक युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन युवा खिलाड़ियों को जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया जाएगा।

IPL 2025 के 14 मैचों के बाद एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, कहा जा रहा है कि, IPL 2025 के बीच में चेन्नई की टीम मुंबई के बल्लेबाज को अपने साथ शामिल कर सकती है।

IPL 2025 के CSK करा सकती है मुंबई के बल्लेबाज की एंट्री

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

IPL 2025 के बीच में ही ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित हो गए हैं। खबर यह आई है कि, चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई की घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। यह युवा खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले आयुष म्हात्रे हैं। म्हात्रे के बारे में खबर आई है कि, इन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रायल में हिस्सा लिया है।

CSK के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में एक ट्रायल का आयोजन किया था और इस ट्रायल में मुंबई डोमेस्टिक क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने भी हिस्सा लिया था। इनके बारे में बात करते हुए CSK के सीईओ ने कहा कि, “हाँ हमने आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था और हमारे स्काउट टीम को उन्होंने प्रभावित किया है।” आयुष इस समय बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अंडर-19 क्रिकेट का ट्रायल दे रहे हैं।

टी20 में नहीं किया है डेब्यू

मुंबई के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने चोटिल मुशीर खान की अनुपस्थिति में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया है। लेकिन अभी तक इन्हें टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। ये जिस हिसाब से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, ये जल्द से जल्द टी20 क्रिकेट में भी अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश का ये क्रिकेटर शिवजी की भक्ति में लीन, पशुपतिनाथ जाकर चमत्कारी शिवलिंग के किए दर्शन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!