IPL: IPL 2025 प्लेऑफ से केवल कुछ कदम ही दूर है। कल रात आरसीबी और डीसी के बीच हुए मैच में आरसीबी ने मैच को 6 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में जाना लगभग-लगभग तय कर दिया है। टीम 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर विराजमान है।
लेकिन IPL 2025 के बीच ही चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। अब यह धाकड़ तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने के तैयार हैं।
CSK के दिग्गज खिलाड़ी को मिली इस टीम में जगह
दरअसल यहां पर किसी और नहीं बल्कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की बात कर रहे हैं। उन्हें बांग्लादेश ए टीम में मौका मिला है। वह वर्तमान में बांग्लादेश की सीनियर टीम से बाहर चल रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिलहाल वह आईपीएल से भी बाहर चल रहे हैं।
दरअसल उन्हें न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज में उन्हें मौका दिया गया है। उन्हें शुरुआती 2 मैच के लिए इस स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मुस्तफिजुर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना के लिए यह कदम उठाया गया है।
चोट के कारण क्रिकेट मैदान से दूर थे मुस्तफिजुर रहमान
बता दें मुस्तफिजुर रहमान पिछले कुछ दिनो से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। वह चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे। मुस्तफिजुर को 12 मार्च को पीआरपी यानी कि प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा इंजेक्शन दिया गया था, इस इलाज के बाद उन्होंने कुछ हफ्ते आराम किया ताकि वह चोट से पूरी तरह उबर सके। अब वह फिट हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने 26 अप्रैल को खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहनेगा IPL की जर्सी
मुस्तफिजुर का क्रिकेट करियर
29 साल के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के 31 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही वनडे में उन्होंने 109 मैच में 174 लिए हैं। वहीं 106 टी20 मुकाबलों में 132 चटकाए हैं।
IPL की बात की जाए तो पिछले साल रहमान चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। पिछले साल सीएसके के लिए उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट झटके थे। अभी तक 5 आईआपीएल टीम के लिए खेल चुके मुस्तफिजुर ने 57 मैच में 61 विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश टीम (पहला और दूसरा ODI मैच के लिए)
परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, अनामुल हक बिजॉय, महिदुल इस्लाम भुइयां, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, मोसादेक हुसैन सैकत, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, नईम हसन, एबादोत हुसैन चौधरी, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रेजाउर रहमान राजा
यह भी पढ़ें: ”यह पूरी टीम का…” जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली-क्रुणाल की पारी को किया दरकिनार, बताया किसकी वजह से जीते मैच