Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान, दिग्गज ऑलराउंडर की हो गई छुट्टी

IPL

IPL: पूरी दुनिया में मौजूदा समय में IPL का खुमार छाया हुआ है। सभी क्रिकेट फैंस IPL का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं। इस टी20 लीग ने सबको क्रिकेट से बांधे रखा है। लेकिन टूर्नामेंट के बीच ही बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें इस दिग्गज ऑलराउंडर की छुट्टी हो गई है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का सबको बेसब्री से इंतजार था जोकि अब जाकर खत्म हुआ है। इतना ही नहीं इस कॉन्ट्रैक्ट में 18 सदस्यों को मौका दिया गया है।

IPL के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान

Australia women's cricket team

IPL का बुखार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है, टूर्नामेंट ने धीरे-धीरे अपना आधा सफर तय कर लिया है। जिसमें अब सभी मैच और रोमांचक होते जा रहे हैं। बात दें इसी बीच ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो गया है। जिसमें 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। बता दें टेस फ्लिंटॉफ को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट में फुल टाइम जगह दी गई है। साथ ही जॉर्जिया वोल को इसमें रिटेन किया गया है।

दिग्गज ऑलराउंडर की हुई छुट्टी

दरअसल एक समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहने वाली ऑलराउंडर जेस जोनासन को इस अनुबंध से ड्रॉप कर दिया गया है। बता दें पिछले डेढ़ साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि  वह घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी उसके बाद भी उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई, जिससे यह साफ है कि अब आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगी।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26

डार्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कुट, एनाबेल सदरलैंड, टेयला व्लामिनक, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम

यह भी पढ़ें: BCCI ने जारी की नई नौकरियां, जानें कौन कर सकता आवेदन और क्या चाहिए क्वालिफिकेशन?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!