IPL 2025 अपने पड़ाव के आखिरी दौर में है और जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट अंत की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे ही टूर्नामेंट की रोमांचकता बढ़ती जा रही है। महज कुछ ही मैचों के बाद IPL 2025 प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में भी पता चल जाएगा। लेकिन इसी के साथ ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी IPL प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।
दरअसल बात यह है कि, IPL 2025
के दौरान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पंजाब किंग्स के एक बेहतरीन खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही निराश हो गए हैं।
IPL 2025 के दौरान इस खिलाड़ी को किया गया बैन
In the middle of IPL, this player of Punjab Kings was banned for 3 years by the board, he got punishment for this
IPL 2025 के दौरान यह खबर आई है कि, क्रिकेट संघ के द्वारा एक बेहतरीन तेज गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया गया है और ये खिलाड़ी किसी जमाने में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा था और पंजाब के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया था। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे एस. श्रीसंत की, जी हाँ श्रीसंत को केरल क्रिकेट संघ के द्वारा 3 सालों का बयान लगाया गया है। ये आईपीएल 2008 से लेकर 2010 तक पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स 11 पंजाब) की टीम का हिस्सा थे।
The Kerala Cricket Association (KCA) has suspended former India pacer S Sreesanth for three years for allegedly making false and derogatory statements against it in connection with the controversy surrounding Sanju Samson’s omission from the Indian team for the Champions Trophy.… pic.twitter.com/kOaJFo9Dhu
खबरों की मानें तो केरल क्रिकेट संघ के द्वारा पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस. श्रीसंत के ऊपर 3 सालों का बैन लगा दिया गया है। श्रीसंत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जब संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी तो इन्होंने केसीए को दोषी ठहराया था। इन्होंने कहा था कि, अगर संजू सैमसन को विजय हजारे खेलने के लिए केरल क्रिकेट संघ मौका देता तो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में इन्हें जरूर शामिल किया जाता। इस बयानबाजी से केसीए खुश नहीं थी और मीटिंग के बाद इनके ऊपर 3 साल का बैन लगाया गया है।
सामने आई एस. श्रीसंत की पत्नी की प्रतिक्रिया
एस. श्रीसंत के ऊपर लगे 3 सालों के बैन के बारे में जब इनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी से सवाल किया गया तो इन्होंने जवाब दिया है। इन्होंने कहा कि, अभी तक हमें केरल क्रिकेट संघ की तरफ से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं आई है हम भी मीडिया के जरिए ये खबरें सुन रहे हैं और जब हमें कोई नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे।