Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL के शुभारंभ के बीच में दिग्गज की मौत से पसरा मातम, दिग्गज खिलाड़ी का अचानक हो गया निधन

IPL

IPL:  आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज सफलतापूर्वक हो चुका है। लीग का शुभारंभ आरसीबी ने अपनी जीत के साथ किया है। आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से करारी मात दी।

इसी बीच अब एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि आईपीएल (IPL) के बीच ही एक दिग्गज का निधन हो गया है। जिस कारण पूरे खेल जगह में मात पसरा है। पूरा खेल जगत इस खबर से आहत है।

इस दिग्गज का हुआ निधन

George Foreman

आईपीएल (IPL) के धूम धड़ाके के बीच एक दुखद घटना सामने आई। दरअसल आईपीएल (IPL) की धूम के बीच अमेरिकी स्टार बॉक्सर जॉर्ज फोरमेन (George Foreman) के निधन की खबर आ रही है। 76 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिय है। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर जॉर्ज के परिवार ने की। इस घटना से खेल जगत में मातम छाया हुआ है। जॉर्ज ने अपने करियर में बहुत नाम कमाया है।

फैमिली ने इंस्टा पर किया भावुक पोस्ट

बता दें जॉर्ज फोरमेन (George Foreman) के निधन के बाद उनके परिवार में भावुक करने वाला एक पोस्ट शेयर किया। जिससे सबकी आंखे गमगीन हो गई। जॉर्ज का निधन 21 मार्च को ही हो गया। जिसके बाद उनके परिजनों ने जॉर्ज को याद करते हुए लिखा कि वह एक बेहतरीन पति, पिता और एक बहुत अच्छे दादा थे। एक ओलंपियन और दुनिया के दो बार के हेवीवेट चैंपियन होने के लिए उनका बहुत सम्मान किया जाता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by George Foreman (@biggeorgeforeman)

मैक्सिको ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल

अमेरिकी बॉक्सर जॉर्ज फोरमेन (George Foreman) ने अपने करियर में कई ऐसे कारनामें किए जिस कारण उन्होंने बेहद युवावस्थ में ही काफी नाम कमा लिाय था। बता दे जॉर्ज फोरमेन ने महज 19 वर्ष की उम्र में ही गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने 1968 में मैक्सिको ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें: चहल का घर बर्बाद करने के बाद इस क्रिकेटर पर धनश्री की नजर, इसकी भी हड़प सकती करोड़ों की प्रोपर्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!