Pakistan: पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल बने हुए थे। पिछले महीने भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही की। जिसके बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में दहशद का माहौल है।
वहां पर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) चल रहा था, जिसमें कई विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन हमले के बाद से सभी विदेशी खिलाड़ी पाक से निकलकर घर वापसी करना चाहते हैं लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी ऐसा है जो युद्ध के माहौल में भी पाकिस्तान प्रेम में है और वहां जाकर मैच खेलने को तैयार है।
पाकिस्तान जाकर खेलने को तैयार ये विदेशी खिलाड़ी
बता दें हम यहां पर जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। बता दें वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 10वें संस्करण का हिस्सा हैं। पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापसी कर रहे थे लेकिन वॉर्नर ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह पाकिस्तान जाकर पीएसएल खेलना चाहते हैं। वॉर्नर के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। वह पीएसएल के लिए फिर से पाकिस्तान आएंगे।
आईपीएल निलामी में नहीं मिला खरीदार
बता दें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल निलामी में भी थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया जिसके बाद उन्होंने पीएसएल का रुख किया। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्हें कराची किंग्स ने लगभग 2.57 करोड़ रुपये में खरीदा था। वॉर्नर ने पीएसएल के 8 मैच में 20.50 की औसत और 150.45 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं।
39 विदेशी खिलाड़ी हैं PSL का हिस्सा
बता दें पाकिस्तान सुपर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें कुल 39 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिनमें दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, उनमें डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन भी शामिल हैं। भारत पाकिस्तान के बीच जो माहौल है उसे देखते हुए कुछ विदेशी खिलाड़ी पीएसएल को छोड़ना ही बेहतर समझ रहे हैं। हालांकि अब दोनो देशो ने सीजफायर किया है, लेकिन उसके बाद भी मामला पुरी तरह से शांत नहीं हुआ है।
PSL में खेल रहे विदेशी प्लेयर
इस्लामाबाद यूनाइटेड- एंड्रीज गस, कॉलिन मुनरो, रासी वैन डर डुसेन, मैथ्यू शॉर्ट, जेसन होल्डर, कायल मेयर्स, बेन ड्वौर्शुइस, रिले मैड्रिथ।
पेशावर जाल्मी- मैक्स ब्रायंट, टॉम कोहलर, नजीबउल्ला जादरान, मिचेल ओवेन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, अल्जारी जोसेफ, नाहिद राणा, ल्यूक वुड।
कराची किंग्स- बेन मैकडरमोट, डेविड वॉर्नर, टिम सीफर्ट, केन विलियमसन, जेम्स विंस, लिटन दास, मोहम्मद नबी, एडम मिलने।
लाहौर कलंदर्स- सैम बिलिंग्स, कुसल परेरा, टॉम करन, डेरिल मिचेल, राशिद हुसैन, डेविस विसे।
मुल्तान सुल्तान- शाई होप, एश्टन टर्नर, जॉनसन चार्ल्स, जोशुआ लिटिल, गुडाकेश मोती, माइकल ब्रेसवेल, कर्टिस कैंफर, डेविड विली।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब Ravindra Jadeja पर आई बड़ी खबर, फैंस को नहीं यकीन