चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलनी है. इसके लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है.
Champions Trophy के लिए रोहित हैं कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम इंडिया पिछले कुछ समय से रोहित की कप्तानी में कोई मैच नहीं जीती है लेकिन अब उनका लक्ष्य होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में बिना एक भी मैच हारें, चैंपियंस ट्रॉफी को जीता लें, जैसे उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीती थी.
वहीँ शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. गिल के उपकप्तान बनते ही उनकी और जायसवाल की ओपनिंग की जगह को लेकर चल रही बहस को भी समाप्त कर दिया है. अब उपकप्तान बनने के बाद वो ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.
चोटिल बुमराह भी हैं टीम में मौजूद
वहीँ जसप्रीत बुमराह को भी टीम में चुना गया है लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें, कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद से वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे है.
यहीं नहीं उनको इंग्लैंड के खिलाफ टीम में चुना गया था लेकिन अब उन्हें इस टीम से भी बाहर कर दिया गया है. उनेक स्कैन्स होने के बाद ही अब उनके आगे खेलने को लेकर कोई निर्णय हो सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.