क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी क्रिकेट की शौकीन हैं और जब भी मौका मिलता है ये क्रिकेट देखने के लिए मैदान में जाती हैं। इन्हें अक्सर ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है और इसके अलावा इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी ये मैदान में मौजूद दिखाई देती हैं।
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के बारे में एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, आईपीएल 2025 के दौरान इन्होंने मुंबई की क्रिकेट टीम को खरीद लिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित हैं और जानने को उत्सुक हैं कि, आखिरकार इन्होंने किस लीग के लिए टीम को खरीदा है।
Sara Tendulkar ने खरीदी मुंबई की टीम!

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्होंने मुंबई की क्रिकेट टीम को खरीद लिया है। इन्होंने अनलाइन क्रिकेट लीग की सूची में रजिस्टर्ड ग्लोबल क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम को खरीदा है। यह लीग रियल क्रिकेट ऐप में खेली जाएगी और इसके पहले सीजन में 2 लाख यूजर्स ने रजिस्टर्ड किया था। वहीं अब दूसरे सीजन के लिए 9 लाख 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।
🚨 Big news in esports! 🚨 Sara Tendulkar becomes the Mumbai franchise owner for GEPL Season 2! 🎮🏏 With GEPL’s explosive growth & her passion for cricket, this marks a new era for e-cricket in India. 🔥🏆 Read more: https://t.co/u9dtHMx1IT #GEPL #Esports #SaraTendulkar
— Legend Esports 🇮🇳 (@legendesportsin) April 3, 2025
सारा तेंदुलकर ने दिया अपना बयान
ग्लोबल क्रिकेट प्रीमियर लीग में टीम खरीदने के बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने भी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए के इन्होंने टीम खरीदने की जानकारी भी साझा की है। इन्होंने कहा कि, “क्रिकेट हमारे परिवार का सबसे अहम हिस्सा है और इसी वजह से मैंने ग्लोबल क्रिकेट प्रीमियर लीग में जाने का फैसला किया है। ई-स्पोर्ट का भविष्य बेहद ही शानदार रहा है और इस स्पोर्ट में अपनी होम टाउन की टीम को खरीदना बेहद ही खुशी का क्षण है।” सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के टीम खरीदने के फैसले के ऊपर GEPL एक कमिश्नर रोहित पोटफोडे ने भी इनका शुक्रिया अदा किया है।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, IPL 2025 के 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका