Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब मिड फेज में पहुँच गया है. जहाँ पर सभी टीमों के लिए आने वाले मैच काफी जरुरी हो गए है. अभी तक आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन भी होना है जो कि भारत में ही खेला जा सकता है. इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होना है क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है जो कि इंडिया और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा.
एशिया कप में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और वो इस बार अपने घर में होने वाले एशिया कप में ख़िताब बचाने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया के हेड कोच इस बार एशिया कप में इन खिलाड़ियों के नामों पर कप्तान के साथ हामी भरते हुए दिख सकते है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
Asia Cup 2025 की टीम में होगी ऑलराउंडर्स की भरमार
टी20 क्रिकेट हो या कोई भी फॉर्मेट सभी में ऑलराउंडर का विशेष महतव होता है. ऑलराउंडर के पास क्षमता होती है कि वो गेंद से फेल हुए है तो उसे बल्ले से कवर कर सकते है और अपनी टीम को मैच जीता सकते है. टीम इंडिया के हेड कॉच गौतम गंभीर भी ऑलराउंडर्स को खिलाने के पक्ष में रहते है इसलिए जब से वो टीम में आये है तब से सभी बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजी शुरू कर दी है और अब वाइट बॉल में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा रहा है.
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं Asia Cup 2025 में कप्तानी
एशिया कप में इस बार टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते है. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक जब से टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया को हार का समाना नहीं करना पड़ा है इसलिए वो फिर से एशिया कप में भी टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते है. हालाँकि सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज नहीं हारी है लेकिन जब से वो कप्तान बने हैं तब से उनका खुद का प्रदर्शन काफी ख़राब हो गया है. वो बल्ले से रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है.
कप्तान बनने के बाद बल्ले से सूर्या का संघर्ष है जारी
सूर्यकुमार यादव जब से कप्तान बने हैं तब से उन्होंने अभी तक 22 मैचों की 21 पारियों में 26.57 की औसत और 163 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये है जबकि इस दौरान वो सिर्फ 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा पाए है.
सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल तो और भी ख़राब जा रहा है. इस साल उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनकी 5 पारियों में 6 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाये है.
हालाँकि सूर्यकुमार यादव के श्रीलंका में आंकड़े अच्छे है और यहीं पर एशिया कप का आयोजन भी वहीँ पर हो सकता है. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका में 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनकी 4 पारियों में लगभग 35.50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाये है.
शुभमन गिल की हो सकती हैं टीम इंडिया में वापसी
वहीँ टीम इंडिया के वाइट बॉल में उपकप्तान शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. गिल को टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टी20 से आराम दिया गया था लेकिन अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. जिसके लिए अभी से ही फोकस उसी फॉर्मेट में शिफ्ट हो गया है इसलिए अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. गिल का प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट के लिए अपनी पावर हिटिंग में भी काफी काम किया है जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है कि वो आसानी से बड़े शॉट्स खेलने में सफल हो जा रहे है.
गिल का टी20 में प्रदर्शन भी अच्छा है. उन्होंने अभी तक टी20 में 21 मैच खेले हैं जिनकी 21 पारियों में 30.42 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाया है.
एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के भारत न आने की वजह से श्रीलंका में कराया जा सकता है और वाहन पर भी गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. गिल का श्रीलंका में सैंपल साइज छोटा है लेकिन आंकड़े अच्छे है. गिल ने श्रीलंका में 2 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 2 पारियों में लगभग 37 की औसत और 137.73 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाये है.
शिवम दुबे की जगह रह सकती हैं बरक़रार
एशिया कप की टीम में शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है. शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. जहाँ उन्हें सीरीज में शुरुआत में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन उसके बाद भी उनको जब मौका मिला था तब उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया था. उन्होंने 2 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने बल्ले से जोहर दिखाया था.
शिवम दुबे ने भारत की 11 सालों के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जिताने में भी मदद की थी. उन्होंने छोटी लेकिन बहुमूल्य पारी खेली थी जिसकी अक्सर कोई बात नहीं करता है लेकिन वो मैच के मद्देनजर काफी अच्छी पारी थी. वो बड़े मैचों में दबाव कैसे झेलते हैं इसका अंदाजा उन्हें अच्छे से है इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
उन्होंने 2 मैचों में 41.50 की औसत और 177 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाये थे.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.