Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बारिश प्रभावित मुकाबले में Priyansh-Prabhsimran की जोड़ी ने रचा नया कीर्तिमान तो Maxwell के नाम लगा बदनुमा दाग, KKR vs PBKS मुकाबले में बने कुल 10 रिकॉर्ड

KKR vs PBKS
KKR vs PBKS

आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के रूप में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 201 रन बनाए हैं।

इसके जवाब में जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई तो एक ओवर के बाद ही बारिश का आगमन हो गया और बारिश की वजह से मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया और अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मैच के रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों में समान रूप से अंक वितरित कर दिए गए हैं। बारिश की वजह से रद्द हुए इस मुकाबले में भी पंजाब की टीम के बल्लेबाजों के द्वारा कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए गए हैं और हम उन्हीं रिकॉर्ड्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

KKR vs PBKS मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स

In the rain affected match, Priyansh-Prabhsimran pair created a new record while Maxwell's name got a bad name, a total of 10 records were made in KKR vs PBKS match
In the rain-affected match, Priyansh-Prabhsimran pair created a new record while Maxwell’s name got a bad name, a total of 10 records were made in KKR vs PBKS match

1. पंजाब किंग्स की टीम ने शाम के मैच में चौथी मर्तबा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इनके साथ ही लखनऊ की टीम ने भी 4 बार शाम के मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

2. आईपीएल 2025 में यह पहली बार हुआ है जब पावरप्ले के दौरान पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी का कोई भी विकेट नहीं गिरा है। 

3. कोलकाता की टीम ने इस सीजन पावरप्ले में महज 11 विकेट ही झटके हैं जोकि राजस्थान के बाद दूसरे सबसे कम हैं। 

4. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले के दौरान सुनील नरेन ने एक ओवर में 22 रन लुटाए हैं जोकि इनके आईपीएल करियर का दूसरा सबसे मंहगा ओवर है। इन्होंने साल 2013 में इसी टीम के खिलाफ 23 रन लुटाए थे। 

5. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े हैं। जोकि पहले विकेट के लिए पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

6. पंजाब किंग्स की कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारियां 

129 – ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा, बेंगलुरु, 2014 (फाइनल) (तीसरा विकेट)
120 – प्रभसिमरन एवं प्रियांश आर्य, कोलकाता, 2025 (प्रथम)*
116 – क्रिस गेल और केएल राहुल, कोलकाता, 2018 (प्रथम)
115 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, अबू धाबी 2020 (प्रथम)
100 – क्रिस गेल और मनदीप सिंह, शारजाह, 2020 (दूसरा)

7. कोलकाता की टीम ने इस सीजन सिर्फ 7 कैच ड्रॉप किए हैं और इनका कैच पकड़ने का प्रतिशत 83.3 है। पहले नंबर पर 84 फीसदी कैच के साथ बैंगलुरु की टीम है। 

8. ग्लेन मैक्सवेल का वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीएल में प्रदर्शन 

पारियां: 8
रन: 50
गेंद: 33
डिसमिसल्स: 5
औसत: 10.0
स्ट्राइक रेट: 151.5

9. ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल में प्रदर्शन 

0
30
1
3
7
7

10. मार्को यॉंसेन का वैभव अरोड़ा के खिलाफ प्रदर्शन 

2 पारी
5 गेंद
1 रन
2 आउट

इसे भी पढ़ें – बुरी खबर, बारिश के चलते KKR vs PBKS मैच हुआ रद्द, जानें पॉइंट्स टेबल में किस टीम को हुआ नुकसान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!