आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 152 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मुकाबले को 16.4 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं और आज हम आपको इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
SRH vs GT मुकाबले के दौरान बने कुल इतने रिकॉर्ड्स

1. आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन
45(19) बनाम आरआर
15(13) बनाम एलएसजी
11(5) बनाम डीसी
4(2) बनाम केकेआर
9(6) बनाम जीटी
2. 45/2, 2024 के बाद से हैदराबाद में नौ पारियों में SRH का दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर है, सबसे कम स्कोर पिछले साल RR के खिलाफ 37/2 था।
3. राशिद खान बनाम हेनरिक क्लासेन (टी20 में)
पांच पारी
39 गेंदें
58 रन
दो आउट
स्ट्राइक रेट 148.71
4. आईपीएल 2025 में ईशान किशन का प्रदर्शन
106* (47)
0 (1)
2 (5)
2 (5)
17 (14)
5. एक मैदान में 40+ अधिक के स्ट्राइक रेट और 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज
191.11 स्ट्राइक रेट और 55.00 औसत – हेनरिक क्लासेन हैदराबाद में
188.95 स्ट्राइक रेट और 40.62 औसत – टिम डेविड मुंबई में
185.99 स्ट्राइक रेट और 48.12 औसत – ट्रैविस हेड हैदराबाद में
184.54 स्ट्राइक रेट और 58.00 औसत – फिल साल्ट कोलकाता में
181.11 स्ट्राइक रेट और 81.50 औसत – एमएस धोनी बेंगलुरु में
6. राशिद खान आईपीएल 2025 में लगातार तीन मैचों में विकेट रहित रह गए हैं। यह उनके आईपीएल करियर में दूसरी बार है, पिछली बार 2024 में ऐसा हुआ था। ये दोनों क्रम उनके हाल के आठ मैचों में आए हैं।
7. सिराज आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले वे 26वें गेंदबाज और 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
8. आईपीएल 2022 के बाद से पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में उनका नाम तीसरे स्थान पर है, जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए हैं
9. आईपीएल 2025 के पॉवरप्ले में सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
10. आईपीएल में मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
4/17 बनाम SRH हैदराबाद 2025 *
4/21 बनाम PK मोहाली 2023
4/32 बनाम GL कानपुर 2017
11. जोस बटलर बनाम पैट कमिंस (टी20 में)
11 पारी
61 गेंद
83 रन
तीन आउट
12. 29 आईपीएल पारियों में यह दूसरी बार है जब साई सुदर्शन सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
13. आँकड़े: 152/8 – 2024 के बाद से SRH का पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर है।
इसे भी पढ़ें – एक हैदराबादी ने काव्या मारन की टीम को किया अरेस्ट, कप्तान पैट कमिंस की ये बेवकूफी पड़ी भारी, GT से मिली 7 विकेट से शर्मनाक हार