Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विजय हजारे में भी अर्जुन ने कटाई पापा सचिन की नाक, 6 ओवर में ही खर्च कर बैठे 58 रन, नहीं मिला कोई विकेट

In the Vijay Hazare Trophy as well, Arjun Tendulkar disappointed his father Sachin, conceding 58 runs in just 6 overs without taking any wickets.

Goa vs Himachal Pradesh, Vijay Hazare Trophy 2025-26: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2021 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से वह लगातार मैदान पर नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है, जैसा कि होना चाहिए।

वह कई मौके पर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका फ्लॉप शो ही देखने को मिला, जहां वो 6 ओवर की गेंदबाजी में ही 58 रन लुटा बैठे और एक भी सफलता नहीं हासिल कर सके। उनके इस प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है। तो आइए जान लेते हैं कि क्या कुछ है सारा मामला।

विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप हुए Arjun Tendulkar

In the Vijay Hazare Trophy as well, Arjun Tendulkar disappointed his father Sachin, conceding 58 runs in just 6 overs without taking any wickets.
In the Vijay Hazare Trophy as well, Arjun Tendulkar disappointed his father Sachin, conceding 58 runs in just 6 overs without taking any wickets.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं और इसके सेकंड राउंड में उन्हें खेलने का मौका मिला। वह 26 दिसंबर, शुक्रवार को जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेलते नजर आए। इस दौरान गोवा और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में उन्हें 6 ओवर गेंदबाजी करने का अवसर प्राप्त हुआ और इस दौरान उन्होंने 58 रन दिए।

उनकी इकोनॉमी 9.70 की रही। वह इस मैच के न सिर्फ अपनी टीम के बल्कि ओवरऑल भी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उनकी टीम के अन्य किसी भी गेंदबाज की इकोनॉमी 7 के आसपास भी नहीं रही। हैरान करने वाली बात तो यह थी कि इस दौरान अर्जुन (Arjun Tendulkar) एक भी विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि अंत में उनकी टीम ने मैच जरूर अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन या ईशान किशन? जानें कौन करेगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरूआत

गोवा ने 8 रन से जीत लिया मैच

गोवा और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में गोवा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे। इस दौरान ललित यादव ने सबसे अधिक 104 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान दीपराज गांवकर ने 71 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से रोहित कुमार ने 5 विकेट हॉल लिया। जबकि कप्तान मृदुल सुरोच ने दो सफलताएं अर्जित की।

रन चेस करने उतरी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने काफी सूझबूझ भरी शुरुआत की। लेकिन मिडिल ओवर्स में इस टीम ने लगातार विकेट गंवाना जारी रखा, जिस वजह से 49.3 ओवर में ऑल आउट का मुंह देखना पड़ा। यह टीम 277 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जिसके परिणामस्वरूप गोवा ने 8 रन से मैच अपने नाम कर लिया। हिमाचल के लिए पुखराज मान ने सबसे अधिक 126 रनों की पारी खेली। वहीं अंकित कालसी ने 34 रन बनाए। गोवा के लिए गोवा के कप्तान दीपराज गांवकर ने पांच विकेट जबकि वासुकी कौशिक ने दो सफलताएं अर्जित की।

FAQs

अर्जुन तेंदुलकर की उम्र क्या है?

अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 26 साल है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड खिलाड़ियों के शराब पीने वाले कांड पर स्टीव स्मिथ ने ली चुटकी, बोले ‘आपकों हर देश की अनुभव करनी चाहिए…’

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!