Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट की दुनिया में इस समय अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है तो वह वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की है। वैभव ने महज 35 गेंद में शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया है। इस समय हर उनकी पारी को लूप पर देख रहा है।
लेकिन अगर आप जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) कौन सी कक्षा में पढ़ते हैं, उनकी गर्लफ्रेंड कौन है और इस समय उनकी असली उम्र क्या है, तो इस आर्टिकल के जरिए जान सकते हैं।
Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा दमदार शतक
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने महज 35 गेंद में शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 11 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 265 का रहा।
35 गेंद में शतक जड़ने के साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अपनी शतकीय पारी के साथ उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
किस कक्षा में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी
मालूम हो कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय आठवीं कक्षा के छात्र हैं। उनके पिता ने बताया है कि वैभव डॉक्टर मुक्तेश्वर सिंह मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार में आठवीं क्लास में पढ़ते हैं। वैभव रोज सवेरे उठकर ट्यूशन पढ़ने जाते हैं। लेकिन उनका अधिकतर फॉक्स क्रिकेट पर रहता है और उनके पिता भी उन्हें पढ़ाई को लेकर ज्यादा दबाव नहीं डालते हैं।
कौन है वैभव सूर्यवंशी की गर्लफ्रेंड
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की इस समय कोई भी गर्लफ्रेंड होने की जानकारी नहीं है। वह सिर्फ 14 साल के हैं और अभी तक इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे कि अब वह आईपीएल के एक बड़े सितारे बन गए हैं, तो बहुत जल्द उनके जीवन में किसी लड़की की एंट्री हो सकती है।
14 नहीं 16 साल के हैं वैभव
इस समय ऑन पेपर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की उम्र 14 साल है। लेकिन उनकी असल उम्र 16 साल है। साल 2023 के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी उम्र 14 साल है और अभी भी वह अपनी उम्र 14 साल ही बता रहे हैं। तो ऐसा कैसे हो सकता है कि 2 साल में उनकी उम्र बिल्कुल नहीं बड़ी।
इसके अलावा उनके गांव के कुछ लोगों का कहना है कि वैभव एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके सफलता के पीछे उनके पिता ने काफी हार्ड वर्क किया है। गांव वालों का कहना है कि वैभव की असली उम्र 16 साल है। हालांकि वैभव का कहना है कि बीसीसीआई ने उनकी बॉन टेस्टिंग कर रखी है और उसमें उनकी उम्र यही आई है।
1.10 करोड़ रुपये में आरआर ने किया है टीम में शामिल
2025 मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 1.10 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और अब तक 3 आईपीएल मैचों में वह 151 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 215.71 का रहा है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस आईपीएल सीजन वह कुल कितने रन बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, हार्दिक-करुण की 7 साल बाद वापसी, कुछ ऐसी हो सकती इंग्लैंड टेस्ट दौरे की टीम इंडिया