IND v BAN: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन दौर से गुजर रही है। भारत ने इस साल पहले टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता और उसके बाद बांग्लादेश को घर में टेस्ट में हराया। फिर अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-0 की सीरीज में अजेय बढ़त टी20 सीरीज में बना ली है।
पहला मैच भारत ने 7 विकेट से जीता जबकि दूसरा 86 रन से अपने नाम किया। वहीं, अब 12 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।
3 खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
IND v BAN के तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मैच की प्लेइंग 11 से 3 खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ये 3 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं।
इन तीनों ने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत ने इस सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है, तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन्हें आराम नहीं दिया जा सकता है। सूर्या ने अब तक इस सीरीज में 37 रन, हार्दिक ने 71 जबकि अर्शदीप ने 4 विकेट चटकाए हैं।
संजू सैमसन की हो सकती है छुट्टी
IND v BAN के तीसरे टी20 मुकाबले से संजू सैमसन की छुट्टी हो सकती है। संजू अब तक इस सीरीज में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं। 2 मैचों में संजू सैमसन के बल्ले से मात्र 39 रन ही निकले हैं। ऐसे में कोच गौतम गंभीर संजू को अब तीसरे मुकाबले में शायद ही मौका दें।
वहीं, संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आता है, तो बल्ले को जंग लग जाता है। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में संजू ने 106 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब संजू को अगर टीम इंडिया में जगह पक्की करनी है, तो उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
IND v BAN के तीसरे टी20 मुकाबले में अगर सूर्या नहीं खेलते हैं, तो भारत को एक नया कप्तान मिल सकता है। हो सकता है कोच गौतम गंभीर तिलक वर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बना दें। घरेलू क्रिकेट में तिलक हैदराबाद की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। ऐसे में वो इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं।
ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11
तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा
ये भी पढें: अभिषेक शर्मा पर टुटा कोच गंभीर का गुस्सा, तीसरे टी20 से किया बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस