IND v NZ Captain Rohit Sharma made it clear, these 3 Indian players will si only on the bench in the New Zealand Test series.

IND v NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। 15 सदस्यीय वाली टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम् है। WTC फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को अब हर मैच जीतने होंगे। वहीं, इसी बीच ये साफ़ हो चुका है कि टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने गए ये 3 खिलाड़ी पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठे दिखाई दे सकते हैं।

सरफ़राज़ खान

IND v NZ की पूरी सीरीज में सरफ़राज़ खान को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। केएल राहुल के रहते ये लग नहीं रहा है कि सरफ़राज़ को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही हुआ था। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है, केएल का अनुभव। बांग्लादेश के खिलाफ केएल ने संयम के साथ बैटिंग की थी और भारत को मैच जिताया था। उन्होंने 2 मैचों में 106 रन बनाए थे। इसलिए सरफ़राज़ खान को शायद ही रोहित मौका दें।

अक्षर पटेल

IND v NZ टेस्ट की पूरी सीरीज में अक्षर पटेल को भी शायद रोहित शर्मा मौका नहीं देंगें और इसके संकेत हिटमैन ने बांग्लादेश टेस्ट के दौरान ही दे दिए थे। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण हैं, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। दोनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। चेन्नई में तो अश्विन ने शतक भी जड़ा था। उन्होंने 2 मैचों में 114 रन बनाने के साथ 11 विकेट लिए जबकि जडेजा ने 9 विकेट लेने के साथ 94 रन भी बनाए। ऐसे में अक्षर को मौका मिलना मुश्किल है।

ध्रुव जुरेल

इस लिस्ट में तीसरा नाम ध्रुव जुरेल का है, जिन्हें IND v NZ टेस्ट की पूरी सीरीज में शायद ही मौका मिले क्योंकि ऋषभ पंत, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 161 रन बनाए थे, उनकी वजह से जुरेल शायद ही खेलते दिखाई देंगे। पंत ने करीब एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी और वापसी के साथ ही शतक जमाया था। ऐसे में उनको कप्तान रोहित शायद ही बाहर करेंगे।

ये भी पढें: अय्यर-स्टार्क को शाहरुख खान ने किया रिलीज! इन 18 खिलाड़ियों को KKR ने भी निकाला, सिर्फ ये 5 खिलाड़ी हुए रिटेन